Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana- Karan War: खत्म होगी कंगना रनोट-करण जौहर की 'वॉर', ऐसी बात कहकर निर्देशक ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ?

    Kangana- Karan War बॉलीवुड में सितारों के आपसी रिश्ते बनना और बिगड़ना आम सी बात हो गई है। इंडस्ट्री में कंगना रनोट और करण के बीच की जुबानी जंग हमेशा चर्चा में रहती है। लेकिन अब लगता है बॉलीवुड क्वीन के साथ करण जौहर ने अपनी लड़ाई को खत्म करने का मन बना लिया है। हाल ही में वह कंगना रनोट की फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आए।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 22 Aug 2023 01:52 PM (IST)
    Hero Image
    Karan Johar ने कंगना रनोट की फिल्म के लिए जताई एक्साइटमेंट। Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana- Karan War: कंगना रनोट और करण जौहर के बीच एक लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है। साल 2017 में जब 'चंद्रमुखी' स्टार करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में आई थीं, तो उन्होंने निर्देशक का मजाक उड़ाते हुए उन पर निशाना साधा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पहली बार इसी शो पर नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर बात की थी। इसके बाद करण भी कई मौकों पर एक्ट्रेस का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधते हुए नजर आए।

    कंगना रनोट आए दिन कभी करण जौहर और कभी उनकी फिल्मों से जुड़े कोई न कोई पोस्ट शेयर करके उन्हें खरी-खोटी सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। लेकिन लगता है अब करण जौहर एक्ट्रेस संग अपनी इस वॉर को पूरी तरह से खत्म करने के मूड में हैं।

    करण जौहर ने कंगना के सामने बढ़ाया दोस्ती का हाथ?

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में कंगना रनोट की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर फैंस के लिए भी अपने कानों पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल होगा। करण जौहर के इस इंटरव्यू को कंगना रनोट के एक फैन क्लब ने ट्विटर पर शेयर किया है।

    हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में, जब रॉकी और रानी... के निर्देशक से ये पूछा गया था कि वह आने वाले समय में कौन सी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म देखना चाहेंगे।

    इस दौरान निर्देशक को तीन ऑप्शन भी दिए गए, जिस पर तपाक से जवाब देते हुए करण जौहर ने कहा, "अभी एक पॉलिटिकल फिल्म बन रही है 'इमरजेंसी', मैं उस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं"।

    अभिनय के साथ-साथ कंगना रनोट करेंगी 'इमरजेंसी' का निर्देशन

    कंगना रनोट की फिल्म 'इमरजेंसी' की बात करें तो वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ इसका निर्देशन भी कर रही हैं। पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में कंगना रनोट देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका अदा करती हुईं नजर आएंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

    इस फिल्म का टीजर और पहला लुक पहले ही दर्शकों के सामने आ चुका है, जिसमें कंगना रनोट के लुक ने ही फैंस को फिल्म देखने के लिए बेसब्र कर दिया था। वहीं करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की बात की जाए तो वर्ल्डवाइड ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।