Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास बहल को लेकर कंगना का खुलासा, क्वीन के वक्त करते थे ऐसी हरकतें

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Oct 2018 11:07 AM (IST)

    हम जब भी सोशली मिलते थे, गले लगाते थे. वह हमेशा मेरी गर्दन पर अपने चेहरे को लगाने की कोशिश करते थे. मुझे हमेशा काफी कस कर पकड़ने की कोशिश करते थे. ...और पढ़ें

    Hero Image
    विकास बहल को लेकर कंगना का खुलासा, क्वीन के वक्त करते थे ऐसी हरकतें

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। तनुश्री-नाना मामले के बाद जब से फैंटम कंपनी को लेकर अनुराग और बाकी सदस्यों ने अलग घोषणा की है विकास बहल पर 2015 में उनके फैंटम की ही एक महिला कर्मचारी द्वारा सेक्सअुल हरासमेंट मुद्दा एक बार फिर प्रकाश में आया है. ऐसे में निर्देशक हंसल मेहता ने पीड़िता के सपोर्ट में अपनी बात रखी है और अब क्वीन अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी बड़ा खुलासा किया है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने विकास बहल के साथ अपने करियर की सबसे सफल फिल्म क्वीन की थी , जिसने उनके करियर को नयी दिशा दी की थी. उन्होंने विकास बहल के इस मामले में पीड़ित लड़की के सपोर्ट में बात की है. उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा है कि वह इस तरह से मुद्दे पर बात करने से कभी कतराती नहीं हैं. यही वजह है कि इस बार भी वह सामने आयी है. उनका कहना है कि वह उस लड़की पर पूरी तरह से विश्वास करती हैं. वह कहती हैं कि विकास की शादी 2014 में हुई थी लेकिन वह हमेशा ही क्वीन फिल्म की शूटिंग के दौरान हर दिन नयी पार्टनर के साथ होते थे. वह कहती हैं कि मैं किसी को जज नहीं कर रही हूं. न ही किसी की शादी को जज कर रही हूं लेकिन आपका नशा कब आपकी कमजोरी बन जाये, पता नहीं चलता है. उन्होंने विकास के बारे में लिखा है कि वह रात भर पार्टी करते थे और मुझे जल्दी सोने की वजह से चिढ़ाते थे.हालांकि वह मुझसे डरते थे. हम जब भी सोशली मिलते थे, एक दूसरे का अभिनंदन करते थे, गले लगाते थे. वह हमेशा मेरी गर्दन पर अपने चेहरे को लगाने की कोशिश करते थे. मुझे हमेशा काफी कस कर पकड़ने की कोशिश करते थे.

    कंगना ने कहा है कि मुझे खुद को उनसे अलग होने के लिए काफी ताकत लगानी पड़ती थी. वह हमेशा कहते थे कि तुम्हारी खुशबू मुझे पसंद है.

    इसलिए मैं कह सकती हूं कि मैं मानती हूं कि उनके साथ कोई तो प्रॉब्लम है लेकिन दुख की बात यह है कि फैंटम चूंकि अब नहीं रहा तो लोग उस लड़की की सपोर्ट में सामने आ रहे हैं, जबकि उसने बहुत पहले ये सब शिकायत दर्ज की थी. उस वक्त इस खबर को पूरी तरह से दबा दिया गया था लेकिन उस वक्त भी मैंने उसे सपोर्ट किया था. मैंने उस वक्त भी मीडिया में उसे सपोर्ट किया था. मुझे लगा था कि उस वक्त ही मूवमेंट शुरू हो जायेगी. उस वक्त विकास मेरे पास एक स्क्रिप्ट लेकर आये थे, जो हरियाणा की गोल्ड मेडलिस्ट पर थी लेकिन मैंने जब लड़की को सपोर्ट किया तो उन्होंने मुझसे बातचीत बंद कर दी. मुझे इस बात का अफसोस भी नहीं है कि इस वजह से वह फिल्म मेरे हाथ से गयी. मैंने उन्हें दोबारा कभी कॉल नहीं किया. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि मुझे जो भी कहना है वही कहूंगी, जो सच है.

    अब जबकि फैंटम नहीं रहा तो काफी लोग हिम्मत दिखा रहे हैं और उन पर हमला कर रहे हैं. मुझे उस समाज पर दुख है कि पॉवरफुल लोगों के साथ हमेशा ऐसा ही होता है. लेकिन पॉवरलेस पुरुष एक मूवमेंट शुरू नहीं करेगा. अभी हमें अवसरवादी बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. हमें इस मुद्दे पर खुल कर बात करनी चाहिए, न कि इसे सिर्फ टेब्लॉयड गॉसिप बना कर छोड़ देना चाहिए.

    यह भी पढ़ें: नाना के बाद अब विकास बहल प्रकरण ने तूल पकड़ा, हंसल मेहता भी गुस्से में