Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाना के बाद अब विकास बहल प्रकरण ने तूल पकड़ा, हंसल मेहता भी गुस्से में

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 06 Oct 2018 08:12 PM (IST)

    बता दें कि यहां हंसल ने रितिक रोशन पर निशाना साधा है, जो विकास की फिल्म सुपर 30 में काम कर रहे हैं. ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाना के बाद अब विकास बहल प्रकरण ने तूल पकड़ा, हंसल मेहता भी गुस्से में

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है और लगातार फिल्म इंडस्ट्री पर सेक्सुअल हरासमेंट को लेकर बातचीत जारी है. लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच विकास बहल से जुड़ा एक मुद्दा गरमा गया है .

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाणे और मधु मंटेना ने जब से घोषणा की है कि अब उनकी टीम फैंटम साथ काम नहीं करेगी और चारों ने अपने अलग रास्ते इख्तियार कर लिये हैं, ऐसे में पिछले साल फैंटम की एक महिला कर्मचारी द्वारा विकास बहल पर लगाये गये सेक्सुअल हरासमेंट का मुद्दा फिर से सामने आया है. पीड़ित महिला ने हाल ही में एक वेबसाइट को दिये गये इंटरव्यू में इस बारे में खुल कर बातचीती की है और अपनी आप बीती सुनाई है कि किस तरह विकास बहल ने उनके साथ शोषण किया.लेकिन इसके बावजूद सबकुछ जानते हुए उन्हें जिनसे उम्मीद थी, वह सामने नहीं आये. उन्होंने अनुराग के बारे में खुल कर बात की है कि उन्हें पूरी जानकारी थी लेकिन उन्होंने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाये. खुद अनुराग ने भी यह बात मानी है कि वह पीड़िता के साथ न्याय नहीं कर पाये. माना जा रहा है कि इस मामले के बाद से ही विकास और अनुराग एक दूसरे से बातचीत नहीं कर रहे थे. विक्रमादित्य और मधु में भी मतभेद थे. हालांकि इसके बाद इन्होंने साथ में मिल कर फिल्मों का निर्माण किया. लेकिन चारों ने एक साथ किसी भी मंच पर आना छोड़ दिया था. ऐसे में जब इस मामले ने फिर से तूल पकड़ा है.

    निर्देशक हंसल मेहता, जो हमेशा ही इस तरह के मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं, उन्होंने ट्वीटर पर विकास बहल को जमकर खरी खोटी सुनायी है. उन्होंने कड़े शब्दों में लिखा है कि क्या कोई इस तरह से मुद्दे पर बात करेगा और एक्शन लेगा या फिर जिस तरह हमेशा ही इंडस्ट्री इस तरह के लोगों को प्रोटेक्ट करती आयी है. आगे भी करेगी. इसके साथ ही उन्होंने पीड़िता का वह इंटरव्यू भी टैग किया है, जो उन्होंने एक वेबसाइट को दिया है.उन्होंने आगे लिखा है कि काश मैं इस बारे में और बातें कर सकता. दो बेटियों का पिता होने के नाते मुझे इस बात का डर है कि कभी उन्हें इस तरह के लोगों का सामना न करना पड़े. मुझे इस बात का दुख है कि विकास बहल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ और उनकी फिल्म में हिंदी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार काम कर रहे हैं और उन्हें इंपॉवर कर रहे हैं. बता दें कि यहां हंसल ने रितिक रोशन पर निशाना साधा है, जो विकास की फिल्म सुपर 30 में काम कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 12: जानिये इस बार के ‘खिलाड़ियों’ को मिला है कितना माल, किसे कम, किसे ज़्यादा