मधुबाला का डांस नंबर शेयर कर कंगना रनोट ने फिर साधा निशाना, बोलीं- सिडक्शन का अश्लीलता से कोई लेना-देना नहीं
Kangana Ranaut Shares Madhubala Video कंगना रनोट ने मधुबाला की फिल्म हावड़ा ब्रिज के गीत आइये मेहरबान का वीडियो शेयर किया। कंगना ने गाने का जिक्र करते हुए लिखा कि बिना वल्गर हुए भी लोगों को आकर्षित किया जा सकता है।
नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट हर बार अपने किसी न किसी बयान से एक नई बहस को हवा दे देती हैं। आजकल महिलाओं के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 'आइटम' शब्द के विवाद में अब बॉलीवुड की क्वीन भी कूद पड़ीं हैं। उन्होंने हाल ही में दिवंगत अभिनेता मधुबाला की फिल्म हावड़ा ब्रिज के गीत "आइये मेहरबान" का एक वीडियो पोस्ट किया। कंगना ने गाने का हवाला देते हुए लिखा कि बिना वल्गर हुए भी लोगों को आकर्षित किया जा सकता है।
कंगना ने शेयर किया मधुबाला का ये सॉन्ग
उन्होंने लिखा, 'सेंसुअलिटी और सिडक्शन' का अश्लीलता और घटिया आइटम नंबरों से कोई लेना-देना नहीं है... इस गाने में सब कुछ है, फिर भी महिला और उसके शरीर के अंगों को किसी तरह से ऑब्जेक्टिफिकेशन नहीं है।' बता दें कि यह गाना फिल्म हाबड़ा ब्रिज का है। इस गाने को गुरुदत्त जी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अशोक कुमार भी लीड रोल में थे।
'आइटम' शब्द पर कोर्ट दे चुका है सजा
दरअसल, पिछले महीने ही बॉम्बे कोर्ट ने एक व्यक्ति को डेढ़ साल की सुनाई है। उसपर आरोप है कि उसने एक नाबालिग लड़की के लिए 'आइटम' शब्द का इस्तेमाल किया था। अदालत ने कहा कि 'किसी भी लड़की को संबोधित करने के लिए 'आइटम' शब्द का इस्तेमाल स्वाभाविक रूप से अपमानजनक है।'
कंगना ने दिया था करारा जवाब
एक इंटरव्यू में कंगना ने दावा किया था कि उन्होंने कभी भी इस तरह के डांस नंबर नहीं किए है और न ही उन्होंने कभी फेयरनेस क्रीम का एड किया है। पिछले साल, कंगना को एक नेता ने 'आइटम गर्ल' कह दिया था। जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि, 'यह मूर्ख जो कोई भी है क्या वह जानता है कि मैं कोई दीपिका, कटरीना या आलिया नहीं हूं .... मैं अकेली हूं जिसने आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया, बड़े हीरो (खान / कुमार) की फिल्में करने से इनकार कर दिया, जिसने पूरे बॉलीवुड के गिरोह के पुरुषों + महिलाओं को मेरे खिलाफ कर दिया।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।