Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kangana Ranaut ने शेयर किया हेमा मालिनी का भरतनाट्यम करते हुए वीडियो, बोलीं- 'स्टेज पर परफॉर्म...'

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 03:23 PM (IST)

    एक्ट्रेस Kangana Ranaut इन दिनों राजनीति को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। वह 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भरतनाट्यम करते हुए नजर आ रही हैं। कंगना ने एक्ट्रेस की तारीफ की है।

    Hero Image
    बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर नहीं, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बार एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वहां चुनावों के साथ-साथ बॉलीवुड से जुड़ी चीजें भी शेयर करती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में कंगना ने ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है और उनकी तारीफ की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हेमा मालिनी अपनी 20 साल की उम्र में मंच पर प्रस्तुति देते हुए दिखाई दे रही हैं।

    यह भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा ने Kangana Ranaut को दिया नया नाम, एक्ट्रेस की इस क्वालिटी को लेकर कही ये बात

    कंगना ने ड्रीम गर्ल की तारीफ

    कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 20 साल की हेमा जी। स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। हेमा जी अब भी स्टेज पर 3-4 घंटे लंबी परफॉर्मेंस दे सकती हैं। जो लोग नृत्य, संगीत और कला का मजाक बनाते हैं, वो नीच और छोटी सोच रखते हैं।

    इसके आगे उन्होंने लिखा कि देवलोक में अर्जुन ने भी नृत्य, संगीत और कला की शिक्षा ली थी। भगवान शिव ने योग के साथ ये कलाएं मनुष्य को दी हैं। तभी तो वो नटराज कहलाते हैं।

    ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के इस वीडियो को ओल्ड इज गोल्ड फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि खूबसूरत 20 वर्षीय हेमा मालिनी का 1968 में भरतनाट्यम प्रदर्शन कला के प्रति समर्पण और समर्पण की एक शुद्ध प्रस्तुति है।

    कंगना रनौत का वर्क फ्रंट

    फिलहाल कंगना रनौत ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना रखी है, क्योंकि वह अभी अपने राजनीतिक सफर पर ध्यान दे रही हैं। वहीं, जल्द ही उनकी फिल्म इमरजेंसी भी रिलीज होने वाली है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut-अध्ययन सुमन के रिश्ते पर बोले Shekhar Suman, 'दोनों साथ खुश थे', ब्रेकअप के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार