Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टारकिड के लिए बदले Kangana Ranaut के तेवर, आर्यन खान के डेब्यू पर दिया ऐसा बयान

    कंगना रनौत इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री से दूर राजनीति में अपने दांव पेंच खेल रही हैं लेकिन एक्ट्रेस को बॉलीवुड से जुड़ी खबरों को लेकर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में किंग खान के बेटे आर्यन खान को लेकर खबर आई कि वो अब इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। अब इसपर इमरजेंसी फेम अभिनेत्री ने अपने रिएक्शन देते हुए सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 20 Nov 2024 12:41 PM (IST)
    Hero Image
    आर्यन खान के लिए एक्ट्रेस ने लिखी ये बात (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान के बच्चे भी अब इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की तैयारी में हैं। बीते साल शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू किया था। अब उनके बेटे आर्यन खान भी अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। बीती रात मंगलवार (19 नवंबर) ने अपनी डेब्यू सीरीज का ऐलान किया। सीरीज को शाह रुख के प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। स्टारकिड के इस ऐलान ने एक्टर और मंडी से सांसद कंगना रनौत को खुश कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत ने की स्टारकिड की तारीफ

    कंगना रनौत को अक्सर इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म पर बेबाकी से अपनी राय रखते देखा जाता है। एक्ट्रेस नेपोकिड्स को आसानी से पर्दे पर पहुंचने के लिए कई बार लताड़ लगा चुकी हैं। लेकिन इस बार स्टारकिड को लेकर उनके तेवर कुछ बदले से दिख रहे हैं। दरअसल, कंगना ने आर्यन को आसान रास्ता न चुनकर मुश्किल रास्ते पर चलने के लिए उनकी तारीफ की। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा,

    'यह अच्छी बात है कि फिल्म इंडस्ट्री के बच्चे केवल मेकअप और वजन घटाकर एक्टिंग की आसान राह नहीं चुन रहे हैं। हमें एक साथ मिलकर भारतीय सिनेमा का लेवल को अप की जरूरत है। खासकर उनके ऊपर इसकी जिम्मेदारी ज्यादा है जिनके पास रिसोर्स हैं। आर्यन खान ने एक कठिन रास्ता चुना है इसके लिए वे तारीफ के हकदार हैं। मुझे उनकी सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहेगा।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    ये भी पढ़ें- बेटी के बाद Shah Rukh Khan के बेटे आर्यन का होगा बॉलीवुड डेब्यू, पहली वेब सीरीज का हुआ एलान

    बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेंगे आर्यन खान

    बता दें कि आर्यन खान अपनी सीरीज को हरी झंडी देते हुए इसकी शुरुआत कर दी है। सीरीज की कहानी आर्यन खुद लिख रहे हैं। माना जा रहा है कि सीरीज का नाम स्टारडम हो सकता है। इसमें फिल्मी जगत की चमक-धमक से लेकर पर्दे के पीछे तक की कहानी को दिखाया जा सकता है। वहीं बात करें इसकी कास्ट की तो फिलहाल इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    Photo Credit- Instagram

    अपने बेटे  की सीरीज को अनाउंस करते हुए शाह रुख ने लिखा, ये एक बेहद खास दिन है, जब हम एक नई कहानी को दर्शकों के सामने ला रहे हैं। आज आर्यन खान अपनी स्पेशल जर्नी शुरू कर रहे हैं। सीरीज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

    अगले साल रिलीज होगी कंगना की इमरजेंसी

    इसके अलावा बात करें कंगना रनौत की तो उनकी फिल्म इमरजेंसी भी रिलीज कतार में है। कई बार कट लगने और विवादों से घिरने के बाद मूवी को फाइनली रिलीज डेट मिल गई है।

    Photo Credit- Instagram

    इसे अगले साल 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है। मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का डायरेक्शन उन्होंने खुद किया है।

    ये भी पढ़ें- Emergency Release Date: विवादों के बाद 'इमरजेंसी' को मिल गई तारीख, नई रिलीज डेट का हुआ एलान