Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emergency Release Date: विवादों के बाद 'इमरजेंसी' को मिल गई तारीख, नई रिलीज डेट का हुआ एलान

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 18 Nov 2024 01:17 PM (IST)

    Emergency Release Date कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इस साल रिलीज होने वाली थी। फिल्म को लेकर हो रहे विवादों के कारण इसको टाल दिया गया था। अब मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमें फिल्म की नई ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। इमरजेंसी को अगले साल 17 जनवरी को थिएटर में लाया जा रहा है।

    Hero Image
    अगले साल जनवरी में आएगी फिल्म ( Photo credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत की मोस्ट-अवेटेड मूवी 'इमरजेंसी' को फाइनली रिलीज डेट मिल गई है। अपने फैंस की एक्साइटमेंट को खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। एक्ट्रेस-सांसद ने बताया कि उनकी मूवी को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया और ये अगले साल 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर रिलीज के बाद हुआ था विवाद

    बता दें कि सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन मामले को लेकर बीते दिनों कंगना रनौत की इमरजेंसी को लेकर काफी विवाद हुआ था। पंजाब के सिख समुदाय की तरफ से इस मूवी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसको लेकर मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में जारी रहा।

    Photo Credit- Instagram 

    हालांकि, कुछ दिन पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की तरफ से इमरजेंसी को हरी झंडी मिल गई थी, जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दी थी और बताया था कि वह जल्द ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस करेंगी। जिसके आधार पर इमरजेंसी की नई रिलीज डेट का एलान किया हुआ है। इस मूवी में कंगना रनौत के अलावा महिमा चौधरी, अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ से हटेगा फ्लॉप फिल्मों का कलंक, 'बागी 4' का खूंखार पोस्टर और रिलीज डेट आउट

    फोटो के साथ कंगना ने शेयर की एक्साइटमेंट

    विवादों के बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वो पल जिसने भारत की नियति बदल दी। इमरजेंसी से पर्दा हटेगा सिर्फ सिनेमा में'। इसके अलावा उन्होंने स्टोरी पर भी एक फोटोज शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। एक फोटो में वो फिल्म से जुड़े एक सेट पर हाथ जोड़े नजर आ रही हैं जिसमें उनके साथ पूरी टीम खड़ी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

    कई बार टल चुकी है फिल्म की रिलीज

    इसमें कोई शक नहीं कि कंगना के लिए ये फिल्म कितनी जरूरी है। इस फिल्म के लिए वो लंबे समय से मेहनत कर रही थीं।  मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्देशन उन्होंने खुद किया है। फिल्म से अभिनेत्री को काफी उम्मीदें हैं। कई बार टलने के बाद अब साल के अंत में मूवी को सिनेमाघरों का रास्ता मिल गया है।  

    ये भी पढ़ें- Nyanthara का जन्मदिन हुआ और भी स्पेशल, रिलीज हुआ Rakkayie का धांसू टीजर

    comedy show banner
    comedy show banner