Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aditya Pancholi मामले में Kangana Ranaut के वकील ने किया पलटवार, भेजा नोटिस

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 18 May 2019 09:08 AM (IST)

    कंगना रनौत के वकील रिजवान ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन को एक लेटर लिखा हैl जिसके मार्फत उन्होंने आदित्य पंचोली की कंप्लेंट की हैl और उन्होंने उनका मोबाइल ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    Aditya Pancholi मामले में Kangana Ranaut के वकील ने किया पलटवार, भेजा नोटिस

    नई दिल्ली, जेएनएनl आदित्य पंचोली के मामले में कंगना रनौत के वकील रिजवान ने किया पलटवार पुलिस से कहा आदित्य पंचोली ने जिस मोबाइल से स्टिंग ऑपरेशन किया है उसे जब्त किया जाएl ताकि पूरी फुटेज रिकवर की जा सकेl गौरतलब है कि हाल ही में आदित्य पंचोली ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन को एक वीडियो क्लिप दी हैl जिसमें कंगना रनौत के वकील आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी जरीना वहाब को झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देते नजर आ रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Live like life's a party @greygoose 💣💣💣💣💣💣💣 . . . . Outfit: @nedrettaciroglu Hair: @alipirzadeh Makeup: @anilc68 Styling: @stylebyami @shnoy09 @mala_agnani Project: @pankhurifetch Photo: @frozenpixelstudios . . #Greygooselife #KanganaAtCannes #Queenatcannes #Cannes2019 #LiveVictoriously

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

    अब कंगना रनौत के वकील रिजवान ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन को एक लेटर लिखा हैl जिसके मार्फत उन्होंने आदित्य पंचोली की कंप्लेंट की हैl और उन्होंने उनका मोबाइल जप्त करने के लिए कहा हैl ताकि उसमें से बाकी फुटेज को निकाला जा सके और पूरा सच बाहर लाया जा सकेंl इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस को लेटर में यह भी बताया है कि आदित्य पंचोली ने कंगना रनौत जब छोटी थी तब उनके साथ यौन शोषण किया थाl जिसका ज़िक्र कंगना रनौत खुद मीडिया में कई बार कर चुकी है और इसी मामले को सुलझाने के लिए आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी जरीना वहाब ने उन्हें बुलाया थाl पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैl

    वहीं कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट जारी कर रिजवान के पक्ष में बात रखी हैl अब देखना है कि इस मामले में पुलिस किस निष्कर्ष पर पहुंचती हैl कंगना रनौत ने 2007 में आदित्य पंचोली के खिलाफ यौन उत्पीड़न और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थेl कंगना रनौत जल्द फिल्म पंगा में नजर आएँगीl इस फिल्म का निर्देशन अश्विन अय्यर तिवारी कर रही हैl कंगना रनौत इसके पहले cannes film festival के रेड कारपेट पर भी नजर आई थीl उन्होंने Cannes Film Festival 2019 में साड़ी पहन कर भाग लिया थाl 

    यह भी पढ़ें:Cannes Film Festival 2019: कौन कहता है लिबरल होना और नेशनलिस्ट होना अलग बात है – कंगना रनौत

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप