Cannes Film Festival 2019: कौन कहता है लिबरल होना और नेशनलिस्ट होना अलग बात है – कंगना रनौत
राष्ट्रवाद कुछ और नहीं उन सभी लोगों को समाहित करना ही हैl जो आपके संविधान को अपना मान चुके होते हैl
न्यू दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने फ़्रांस में चल रहे Cannes Film Festival 2019 में भाग लिया हैl इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह मानती है कि राष्ट्रवाद और उदारवादी होना एक ही बात है और उन्हें इन दोनों में कोई विशेष अंतर नजर नहीं आता साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि ऐसे कौन लोग है जो इन दोनों विषयों को एक कर देखते हैl ‘मुझे पता नहीं है कि कब राष्ट्रवादी विचार का होना और Librals होना दो अलग अलग बातें हो गईl राष्ट्रवाद अपने स्वाभाव में spiritual हैl
View this post on Instagram
XOXO 👄👄 . . . . . . #Queenatcannes #KanganaAtCannes #Cannes2019 #LiveVictoriously #Greygooselife
जब आप किसी से प्यार करते हो तो आप उसे अपना मान लेते हो और उसकी सभी बातों को अपना लेते होंl उन्हें आप अपने परिवार का हिस्सा मान लेते हों और ऐसा हो आपके गाँव, जाति के लोगों के साथ जैसे जैसे आप मिलते जाते हों आपका लोगों को अपने में समाहित करने की प्रक्रिया बढती जाती हैl राष्ट्रवाद कुछ और नहीं उन सभी लोगों को समाहित करना ही हैl जो आपके संविधान को अपना मान चुके होते हैl जिनके पास समान पासपोर्ट होता है और जो आपके समान ही अपनी धरती की रक्षा करने के लिए तैयार रहते हैl राष्ट्रवाद कुछ और नहीं आपके परिवार का हिस्सा होना हैl
View this post on Instagram
एक देश एक शरीर के तौर पर आपको कई सारी चीजें प्रदान करता है लेकिन आजकल के युवा इस बात को समझते नहीं है और वह भौतिक चीजों में खोए हुए हैl राष्ट्रीयवाद सभी के लिए बहुत ही सरलता से उपलब्ध हैl राष्ट्रीयवाद बहुत ही अच्छा औजार हैl क्यों कोई इसका उपयोग नहीं करना चाहेगाl मेरे लिए यह मूर्खतापूर्ण प्रश्न है कि आप उदारवादी सोच की है या नहींl राष्ट्रवाद का मतलब सभी को साथ लेकर चलना ही हैl’ कंगना रनौत ने यह बातें फ़्रांस में चल रहे कास फिल्म फेस्टिवल के दौरान इंडियन पवेलियन को भेंट देने के बाद कहीl
यह भी पढ़ें: Rajkummar Rao चाह कर भी नहीं कर पाए Deepika Padukone के साथ यह काम, हो गये है मायूस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।