Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes Film Festival 2019: कौन कहता है लिबरल होना और नेशनलिस्ट होना अलग बात है – कंगना रनौत

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 18 May 2019 09:03 AM (IST)

    राष्ट्रवाद कुछ और नहीं उन सभी लोगों को समाहित करना ही हैl जो आपके संविधान को अपना मान चुके होते हैl

    Cannes Film Festival 2019: कौन कहता है लिबरल होना और नेशनलिस्ट होना अलग बात है – कंगना रनौत

    न्यू दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने फ़्रांस में चल रहे Cannes Film Festival 2019 में भाग लिया हैl इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह मानती है कि राष्ट्रवाद और उदारवादी होना एक ही बात है और उन्हें इन दोनों में कोई विशेष अंतर नजर नहीं आता साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि ऐसे कौन लोग है जो इन दोनों विषयों को एक कर देखते हैl ‘मुझे पता नहीं है कि कब राष्ट्रवादी विचार का होना और Librals होना दो अलग अलग बातें हो गईl राष्ट्रवाद अपने स्वाभाव में spiritual हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    XOXO 👄👄 . . . . . . #Queenatcannes #KanganaAtCannes #Cannes2019 #LiveVictoriously #Greygooselife

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

    जब आप किसी से प्यार करते हो तो आप उसे अपना मान लेते हो और उसकी सभी बातों को अपना लेते होंl उन्हें आप अपने परिवार का हिस्सा मान लेते हों और ऐसा हो आपके गाँव, जाति के लोगों के साथ जैसे जैसे आप मिलते जाते हों आपका लोगों को अपने में समाहित करने की प्रक्रिया बढती जाती हैl राष्ट्रवाद कुछ और नहीं उन सभी लोगों को समाहित करना ही हैl जो आपके संविधान को अपना मान चुके होते हैl जिनके पास समान पासपोर्ट होता है और जो आपके समान ही अपनी धरती की रक्षा करने के लिए तैयार रहते हैl राष्ट्रवाद कुछ और नहीं आपके परिवार का हिस्सा होना हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Getting Bomb.com for @greygoose party 💣💣💣💣💣💣💣 . . . . Outfit: @nedrettaciroglu Hair: @alipirzadeh Makeup: @anilc68 Styling: @stylebyami @shnoy09 @mala_agnani Project: @pankhurifetch Photographer: @frozenpixelstudios . #Greygooselife #KanganaAtCannes #Queenatcannes #Cannes2019 #LiveVictoriously

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

    एक देश एक शरीर के तौर पर आपको कई सारी चीजें प्रदान करता है लेकिन आजकल के युवा इस बात को समझते नहीं है और वह भौतिक चीजों में खोए हुए हैl राष्ट्रीयवाद सभी के लिए बहुत ही सरलता से उपलब्ध हैl राष्ट्रीयवाद बहुत ही अच्छा औजार हैl क्यों कोई इसका उपयोग नहीं करना चाहेगाl मेरे लिए यह मूर्खतापूर्ण प्रश्न है कि आप उदारवादी सोच की है या नहींl राष्ट्रवाद का मतलब सभी को साथ लेकर चलना ही हैl’ कंगना रनौत ने यह बातें फ़्रांस में चल रहे कास फिल्म फेस्टिवल के दौरान इंडियन पवेलियन को भेंट देने के बाद कहीl

    यह भी पढ़ें: Rajkummar Rao चाह कर भी नहीं कर पाए Deepika Padukone के साथ यह काम, हो गये है मायूस

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप