Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkummar Rao चाह कर भी नहीं कर पाए Deepika Padukone के साथ यह काम, हो गये है मायूस

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 17 May 2019 03:07 PM (IST)

    गुलजार और दीपिका पादुकोण की फिल्म में काम न कर पाना राजकुमार राव ने निजी क्षति बताया है और उन्हें इस बात का दुःख भी है कि वह उनके साथ काम नहीं कर पा रहे हैंl

    Rajkummar Rao चाह कर भी नहीं कर पाए Deepika Padukone के साथ यह काम, हो गये है मायूस

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म निर्देशिका Meghna Gulzar की बहुप्रतीक्षित फिल्म Chhapaak की Deepika Padukone और Vikrant Massey के साथ पूरे जोरों –शोरों से शूटिंग शुरू है लेकिन क्या आप जानते हैं दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म में कोई और काम करने वाला था और वह कोई और नहीं फिल्म अभिनेता राजकुमार राव थेl राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में इस बात के बारे में बताया हैl जी हां, हाल ही में फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने एक चैट शो में इस बात का खुलासा किया कि मेघना गुलजार की फिल्म Chhapaak में काम करने के लिए निर्देशिका मेघना गुलज़ार की पहली पसंद वह खुद थे लेकिन राजकुमार राव पहले ही किसी और फिल्म के लिए उनकी डेट दे चुके थेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A character that will stay with me forever...#Malti Shoot begins today!#Chhapaak Releasing-10th January, 2020. @meghnagulzar @atika.chohan @foxstarhindi @vikrantmassey87

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

    जिसके चलते उन्हें इस फिल्म को न चाहते हुए भी छोड़ना पड़ा और उसके बाद यह भूमिका फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी के पास चली गईl राजकुमार राव ने इस बात का स्पष्टीकरण भी दिया कि उन्होंने इस फिल्म को छोड़ा नहीं हैl बल्कि उन्हें फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी लेकिन मेघना गुलज़ार शूटिंग के लिए जो डेट्स मांग रही थीl वह उनके पास नहीं थी और उन्होंने इस बात की जानकारी निर्देशिका मेघना गुलजार और दीपिका पादुकोण दोनों को दी थी कि इस फिल्म में काम न कर पाना उनकी निजी क्षति है और उन्हें इस बात का दुःख भी है कि वह उनके साथ काम नहीं कर पा रहे हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    before Mom yells at me for not getting enough rest...💤💤💤#Cannes2019 @lorealmakeup @lorealhair @lorealskin @peter_dundas @lorraineschwartz

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

    गौरतलब है कि इस फिल्म के साथ दीपिका पादुकोण फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रख रही हैl यह फिल्म Lakshmi Agrwal नामक एक एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी पर आधारित हैl इस फिल्म के बारे में बताते हुए मेघना गुलज़ार ने कहा कि जब इस फिल्म की कहानी दीपिका पादुकोण के पास वह लेकर गई थीl तब दीपिका उस मौके पर एक सीरियस फिल्म नहीं करना चाहती थी लेकिन इस फिल्म की कहानी उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हां कह दियाl इस मौके पर मेघना ने यह भी कहा कि लक्ष्मी के चेहरे पर हमला होने के पहले उन्होंने उनकी फोटो देखी थीl जिसे देखने के बाद उनके दिमाग में सबसे पहले दीपिका पादुकोण की ही चेहरा आया थाl यह फिल्म 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगीl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप