Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण से जुड़ा सवाल पूछने पर भड़कीं कंगना रनोट, कहा- 'मैं यहां उनकी फिल्म प्रमोट करने नहीं आयी'

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 09:04 AM (IST)

    दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म के प्रमोशंस में दीपिका की ड्रेसेज को लेकर एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने पोस्ट लिखी थी जिसको लेकर उनकी ट्रोलिंग हुई थी।

    Hero Image
    Kangana Ranaut And Deepika Padukone. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। प्लेटफॉर्म चाहे जो हो, कंगना अपनी बात बिना किसी लागलपेट के रखती हैं। कई दफा उनके इस अंदाज की वजह से विवाद भी पैदा हो जाते हैं। गुरुवार को एकता कपूर के रिएलिटी शो लॉक अप की प्रेस कान्फ्रेंस कुछ ऐसा ही हुआ। एक जर्नलिस्ट ने कंगना से प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका पादुकोण और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर फ्रैडी बर्डी के बीच हुए विवाद पर सवाल किया तो कंगना भड़क गयीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने कहा कि मैं ऐसे लोगों का बचाव नहीं कर सकती जो खुद की हिफाजत नहीं कर सकते। वो (दीपिका पादुकोण) खुद का बचाव कर सकती हैं। उनके पास सुविधाएं और प्लेटफॉर्म दोनों हैं। मैं यहां उनकी फिल्म को प्रमोट करने नहीं आयी हूं।

    दरअसल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर फ्रैडी बर्डी ने एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने गहराइयां के प्रमोशंस के दौरान दीपिका पादुकोण की ड्रेसेज पर तंज कसते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था- बॉलीवुड में न्यूटन का नियम। गहराइयां की रिलीज जैसे-जैसे नजदीक आएगी कपड़े छोटे होते जाएंगे। कैप्शन में इसके साथ लिखा गया- नेकलाइन और हेमलाइंस गहराइयां हैं। सोशल मीडिया में इसकी काफी चर्चा हुई थी और कई लोगों ने फ्रैडी के कमेंट को लेकर उनकी ट्रोलिंग की थी। कंगना का स्टेटमेंट नीचे वीडियो में सुना जा सकता है-

    बता दें, दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। शकुन बत्रा निर्देशित फिल्म में अनन्या पांडेय, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है। दीपिका इन दिनों कास्ट के साथ फिल्म के प्रमोशंस में जुटी हैं।

    वहीं, कंगना की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू की शूटिंग पूरी की है। यह कंगना की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है। कंगना इस साल तेजस और धाकड़ में लीड रोल में नजर आएंगी। धाकड़  स्पाई-एक्शन फिल्म है, वहीं तेजस भारतीय वायु सेना की अधिकारी की कहानी है।

    यह भी पढ़ें: एकता कपूर के पहले डिजिटल रिएलिटी शो को कंगना रनोट करेंगी होस्ट, जानिए शो का नाम और फॉर्मेट