यह आपके भाई का घर नहीं, मेरी जेल है! इन तेवरों के साथ आएगा कंगना रनोट का रिएलिटी शो, जानें- क्या है खास
कंगना रनोट इस शो के साथ बतौर होस्ट डेब्यू कर रही हैं। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उनकी यह शुरुआत है। शो एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स का दावा है कि ऐसा शो दर्शकों ने किसी प्लेटफॉर्म पर नहीं देखा होगा।

नई दिल्ली, जेएनएन। गुरुवार को एकता कपूर ने अपने पहले डिजिटल रिएलिटी शो की आधिकारिक घोषणा कर दी। जैसी कि खबरें आ रही थीं शो को कंगना रनोट ही होस्ट करेंगी और इसके साथ एक्ट्रेस डिजिटल दुनिया में अपनी पारी शुरू करेंगी। मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकता और कंगना ने शो के बारे में जानकारी दी और इसके नाम और फॉर्मेट का खुलासा किया।
शो का नाम लॉक अप है। यह एक सेलेब्रिटी रिएलिटी शो है। शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिन्हें दो जेलनुमा लॉकअप में 72 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। एक सेलेब्रिटी जेलर भी होगा। शो में कंटेस्टेंट्स को बेसिक सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना होगा और तकरीबन हर स्टेप पर उनसे टास्क करवाया जाएगा। कंगना ने कहा कि यह आपके बड़े भाई का घर नहीं है। यह मेरी जेल है। शो में पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को ऑडिएंस वोट कर सकते हैं, लेकिन 50 फीसदी वोटिंग पॉवर कंगना के पास होगी। ऑल्ट बालाजी ने शो का जो प्रोमो शेयर किया है, उसके मुताबिक यह रिएलिटी शो पर आधारित दुनिया का पहला मेटावर्स फैंटेसी गेम है।
एकता ने बताया कि कंटेस्टेंट्स का चुनाव करने की जिम्मेदारी कंगना को दी गयी है। एकता ने दावा किया कि ऐसा शो आज तक टीवी या किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नहीं देखा गया होगा। शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा। शो इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
लॉक अप शो के साथ कंगना भी अब उन सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गयी हैं, जो फिल्मों के साथ शो होस्टिंग कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के लिए जाने जाते हैं तो सलमान खान का नाम बिग बॉस से जुड़ा है। वहीं, करण जौहर कॉफी विद करण के लिए फेमस हैं। कंगना की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन साई कबीर ने किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर फिल्म में लीड रोल्स निभा रहे हैं। वहीं, कंगना खुद इस साल तेजस और धाकड़ में नजर आएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।