Kangana Ranaut को मशहूर लेखक ने बताया अनपढ़ और बेवकूफ औरत, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
कंगना रनोट के एक ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा देश की बहुत सी हस्तियों ने भी प्रतिक्रिया दी। मशहूर लेखक असीम छाबड़ा ने भी उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कंगना को बेवकूफ औरत और अनपढ़ बताते हुए उनकी आलोचना भी। जिसका कंगना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बयान देने के लिए जानी जाती हैं। उनकी बेबाक राय की बहुत से लोग तारीफ भी करते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो हर समय उनकी आलोचना भी करते रहते हैं। हालांकि कंगना रनोट आलोचकों और अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब भी देती रहती हैं। इस बार उन्होंने अपने एक विरोधी द्वारा अनपढ़ कहे जाने पर मुंहतोड़ जवाब दिया है।
दरअसल शुक्रवार को कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की और पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तारीफ की। कंगना रनोट ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ट्रंप ने तो विदेशी जमीन से अपनी सेना वापस बुलाई थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका को मोरल पुलिसिंग का कोई हक नहीं है। लेकिन जब वामपंथियों को सत्ता मिली तो ट्रंप की आवाज को दबा दिया गया और वह अब ईरान के हालातों पर हंस रहे हैं। लेकिन बहुत जल्दी आपकी भी बारी आने वाली है।'
Trump pulled back American troops from foreign territories, he famously said America has no right to moral police the world. The minute communists got power, Trump’s voice was killed and now they are out for blood, laugh at Iran but soon will be your turn. https://t.co/0r5Uk0nahP" rel="nofollow
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 26, 2021
कंगना रनोट के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा देश की बहुत सी हस्तियों ने भी प्रतिक्रिया दी। मशहूर लेखक असीम छाबड़ा ने भी उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कंगना को बेवकूफ औरत और अनपढ़ बताते हुए उनकी आलोचना भी। जिसका कंगना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। असीम छाबड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह महिला इतनी बेवकूफ कैसे हो सकती हैं। वह कम्युनिस्ट शब्द का सही से इस्तेमाल कर लें, यही काफी है। लेकिन यह तो बिल्कुल ही दिशाहीन और अनपढ़ है। मूर्ख लोगों को लगता है कि यह सबकुछ जानती है। मैं तो अभी भी समझ नहीं पा रहा हूं कि इसने 'रेड इंडियंस' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है।'
What a bewkoof this woman is! It’s enough that she can spell “communists.” But she’s the best example of truly clueless, uneducated, stupid human being who believes she knows everything! I still haven’t recovered from her use of the term “red Indians!” https://t.co/xS7TMTkPoo" rel="nofollow
— Aseem Chhabra (@chhabs) February 27, 2021
She called Joe Biden a communist. I had to respond and let her know how idiotic and clueless she is!
— Aseem Chhabra (@chhabs) February 27, 2021
असीम छाबड़ा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'उन्होंने जो बाइडन को कम्युनिस्ट कहा। मुझे जवाब देना था और उन्हें बताना था कि वह कितनी मूर्ख और अनपढ़ है!'। असीम छाबड़ा के इस ट्वीट का कंगना रनोट ने करारा जवाब दिया है। अभिनेत्री ने अपने जवाब में लिखा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति मेड इन चाइना हैं और पूरी दुनिया जानती है कि वह अब एक कम्युनिस्ट कठपुतली है'।
American president is made in China and entire world knows that, he is a communist puppet now, just because you live in denial does not mean you call me names you dummy...
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 27, 2021
And my tweets are only for high intellect/IQ people, I can’t sit and explain to every dummy, there are limited words and time,fools like you get excited for what? It’s not for you, and what about red Indians? You don’t know Brando is a Native American you chillar ...
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 27, 2021
कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'मेरे ट्वीट्स केवल समझदार और हाई IQ वाले लोगों के लिए होते हैं। मेरे पास इतना वक्त नहीं है कि मैं हर कठपुतली को ऐसे ही समझाती रहूंगी। और वैसे भी तुम किस बात से इतने खुश हो रहे हो? यह आपके लिए नहीं है। वैसे भी रेड इंडियंस के बारे में क्या जानते हो?' सोशल मीडिया पर कंगना रनोट के यह सभी ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं। अभिनेत्री के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।