Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut ने अपने मनाली वाले घर में की शिवलिंग की स्थापना, वीडियो शेयर कर दिखाई एक झलक

    Updated: Tue, 02 Jan 2024 10:03 PM (IST)

    Kangana Ranaut Home Temple कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने अपने मनाली वाले घर के मंदिर की एक झलक दिखाई। इस मंदिर में उन्होंने बड़े से शिवलिंग की स्थापना की है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने घर के मंदिर में एक रंगीन विंटेज दरवाजा भी लगवाया है जो बेहद खूबसूरत है।

    Hero Image
    कंगना रनोट का मनाली वाला घर (Photo Instagram)

     एटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Kangana Ranaut  Home Temple: बॉलीवुड की क्वीन यानी एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर विचार साझा करती है या फिर किसी ने किसी की सेलिब्रिटी की क्लास लगाती दिखाई देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं मंगलवार को भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, लेकिन इस बार मामला कुछ और है। आइए जाने क्या है।

    यह भी पढ़ें- Tejas OTT Release: ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी 'तेजस', जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं Kangana की फिल्म

    कंगना रनोट ने की शिवलिंग की स्थापना

    कंगना रनोट (Kangana Ranaut) उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो भले ही एक बड़ी स्टार बन गई हैं, लेकिन अपनी संस्कृति को कभी नहीं भूलती। वह  अक्सर देश विदेश में मौजूद धार्मिक स्थलों के दर्शन करती रहती हैं। एक्ट्रेस शिव की भक्त हैं और ऐसे में उन्होंने अपने मनाली वाले घर में शिवलिंग की स्थापना की है।

    एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर मनाली वाले घर के मंदिर की एक झलक दिखाई, जिसमें उन्होंने बड़े से शिवलिंग की स्थापना की है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने घर के मंदिर में एक रंगीन विंटेज दरवाजा भी लगवाया है, जो बेहद खूबसूरत है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कंगना,  “कनिष्क @lalji_handicrafts का आश्चर्यजनक विंटेज दरवाजा। मनाली में मेरे घर का मंदिर दिव्य दिखता है।

    एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में

    कंगना रनोट के लिए साल 2023 काफी बुरा रहा। इस साल उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी। वह आखिरी 'तेजस' में नजर आई थी।  एक्ट्रेस की ये फिल्म भी पर्दे पर औंधे मुंह गिरी। 'तेजस' में कंगना रनोट ने वायु सेना पायलट का किरदार निभाया था। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 5 जनवरी को रिलीज हो रही है।

    यह भी पढे़ं- राजनीति में कंगना की एंट्री हुई कंफर्म, BJP के टिकट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव; इस सीट से मिल सकता है मौका

    वहीं आने वाली फिल्मों की बात करे तो इस साल उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होगी।  यह फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक भी दिखाई देंगे। कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। 

    comedy show banner