Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejas OTT Release: ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी 'तेजस', जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं Kangana की फिल्म

    Tejas OTT Release इसी साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म तेजस दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच पाई। इस फिल्म से हर किसी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है और इसे देखने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि तेजस जल्द ओटीटी पर आने वाली है।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Tue, 26 Dec 2023 03:58 PM (IST)
    Hero Image
    इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी तेजस (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tejas OTT Release: साल 2023 जहां कई स्टार्स के लिए अच्छा रहा है। वहीं, यह साल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के लिए काफी बुरा रहा, क्योंकि 2023 में उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई। कंगना रनोट को आखिरी बार 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'तेजस' में देखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना के साथ-साथ हर किसी को यह उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 'तेजस' भी कमाई के मामले में औंधे मुंह गिरी। अब यह मूवी जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। चलिए यहां जानते हैं कि 'तेजस' कब और कहां आने वाली है।

    यह भी पढ़ें: फिल्म सेट पर Kangana Ranaut को मिला रजनीकांत से खास सरप्राइज, सोशल मीडिया पर छायी थलाइवा और एक्ट्रेस की फोटो

    कौन-से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी तेजस

    सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी 'तेजस' में कंगना रनोट ने वायु सेना पायलट का किरदार निभाया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह दावा किया था कि ये देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। अगर आपने अभी तक फिल्म को नहीं देखा है, तो अब आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 5 जनवरी को देख सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    बॉक्स ऑफिस पर फुस हुई थी तेजस

    कंगना रनोट स्टारर यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। वहीं, अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो लगभग 70 करोड़ के बजट में बनी यह मूवी 10 करोड़ भी सही से नहीं काम पाई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। बड़े पर्दे पर इस मूवी ने विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' के साथ एंट्री मारी थी।

    इस फिल्म में आएंगी नजर

    'तेजस' के बाद कंगना रनोट अब फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में दिखाई देने वाली हैं। उनकी यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा एक्ट्रेस एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में भी दिखाई देंगी। उन्होंने इस मूवी की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी थी।

    यह भी पढ़ें: Tejas: क्या PM मोदी ने देखी Kangana Ranaut की फिल्म 'तेजस'? एक्ट्रेस ने किया पोस्ट