Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut ने नेशनल अवॉर्ड विजेताओं को दी बधाई, कहा- मेरी 'थलाइवी' को नहीं मिला कोई अवॉर्ड

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 10:14 PM (IST)

    Kangana Ranaut Reaction On National Award 2023 69वें नेशनल अवॉर्ड विनर लिस्ट की घोषणा हुई। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के नाम अनाउंस किए गए। इसी बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट ने भी उन सभी स्टार्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है। बता दें वह पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्मों में आने वाली है।

    Hero Image
    Kangana Ranaut National Film Award winner 2023 Photo Credit Instagarm

     नई दिल्ली जेएनएन। Kangana Ranaut Reaction On National Award 2023: आज 24 अगस्त को 69वें नेशनल अवॉर्ड विनर लिस्ट की घोषणा हुई। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के नाम अनाउंस किए गए। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर अब हर कोई एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट ने भी उन सभी स्टार्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट का पोस्ट

    कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा-सा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने बधाई के साथ-साथ फैंस को ये भी कहा कि अगर आपको 'थलाइवी' से उम्मीद थी और आप डिसएप्वाइंट हुए हैं तो परेशान ना हों। एक्ट्रेस ने लिखा, '#राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 के सभी विजेताओं को बधाई। ये कला का एक ऐसा कार्निवल है जो देशभर के सभी कलाकारों को एक साथ लाता है।

    सभी भाषाओं में हो रहे इतने महत्वपूर्ण कार्यों को जानना और उनसे परिचित होना वास्तव में मैजिकल है। आप सभी जो इस बात से निराश हैं कि मेरी फिल्म 'थलाइवी' को कोई जीत नहीं मिली...कृपया जान लें कि कृष्णा ने मुझे जो कुछ भी दिया और या नहीं दिया है मैं उसके लिए हमेशा ग्रेटफुल हूं और आप सभी जो वास्तव में मुझसे प्यार करते हैं और मेरी सराहना करते हैं, उन्हें मेरे नजरिए की भी सराहना करनी चाहिए। खैर... मुझे विश्वास है कि जूरी ने अपना बेस्ट काम किया है... मैं सभी को शुभकामनाएं देती हूं...हरे कृष्णा।

     

    कंगना की आने वाली फिल्में

    कंगना रनोट के लिए आने वाले साल काफी अच्छे होने वाले है। वह पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्मों में आने वाली है। डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म तेजस में लीड रोल कर रही हैं।  इस फिल्म में वो एक वायुसेना की पायलट बनी है। इसके अलावा वह ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा’ में दिखाई देगी। इसके अलावा वह इमरजेंसी में भी नजर आने वाली है।