Pakistan Controversy: Priyanka Chopra के बचाव में आईं Kangana Ranaut
Kangana Ranaut का बयान ऐसे मौके पर आया है जब पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने UNICEF को Priyanka Chopra को अम्बेसडर के पद से हटाने के लिए खुला पत्र लिखा हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl पाकिस्तानी महिला विवाद मामले में फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के बचाव में अब फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आई हैंl प्रियंका का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप अपने ड्यूटी और इमोशंस के बीच फंस जाते है तो किसी एक को चुनाव करना कठिन हो जाता हैl
इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में अपना पक्ष भी रखा हैंl
View this post on Instagram
फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर पुलवामा हमले के बाद किए गए कार्यवाही का समर्थन किया थाl इसके बाद उनपर एक पाकिस्तानी महिला ने ढोंगी होने का आरोप भी लगा दिया थाl यूनिसेफ की गुडविल अम्बेसडर (UNICEF Goodwill Ambassador) होने के बाद भी प्रियंका के पक्ष में किसी भी बॉलीवुड कलाकार ने खुलकर अपने मन की बात नहीं कही थी लेकिन अब कंगना रनौत ने अपने मन की बात इसपर रखी हैंl
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने ETimes को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह कोई सरल चुनाव नहीं थाl जब आप आपके कर्तव्य और संवेदनाओं के बीच फंस जाते हैंl यूनिसेफ के गुडविल अम्बेसडर के तौर पर भले ही आप अपने आपको एक देश तक सीमितकर न रख सकों लेकिन हम कितनी बार अपनी दिनचर्या में दिमाग की बजाय दिल से काम लेते हैl'
यह भी पढ़ें : Hina Khan की फिल्म की शूटिंग शुरू, ऐसी आई नजर, देखें तस्वीरें
कंगना रनौत का बयान ऐसे मौके पर आया है जब पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने UNICEF को प्रियंका चोपड़ा को अम्बेसडर के पद से हटाने के लिए खुला पत्र लिखा हैl प्रियंका जल्द फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा जायरा वसीम और फरहान अख्तर की अहम भूमिका हैंl
फोटो क्रेडिट - प्रियंका चोपड़ा और टीम कंगना रनौत instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।