Move to Jagran APP

Pakistan Controversy: Priyanka Chopra के बचाव में आईं Kangana Ranaut

Kangana Ranaut का बयान ऐसे मौके पर आया है जब पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने UNICEF को Priyanka Chopra को अम्बेसडर के पद से हटाने के लिए खुला पत्र लिखा हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 21 Aug 2019 08:32 PM (IST)Updated: Wed, 21 Aug 2019 09:59 PM (IST)
Pakistan Controversy: Priyanka Chopra के बचाव में आईं Kangana Ranaut
Pakistan Controversy: Priyanka Chopra के बचाव में आईं Kangana Ranaut

नई दिल्ली, जेएनएनl पाकिस्तानी महिला विवाद मामले में फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के बचाव में अब फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आई हैंl प्रियंका का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप अपने ड्यूटी और इमोशंस के बीच फंस जाते है तो किसी एक को चुनाव करना कठिन हो जाता हैl

loksabha election banner

इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में अपना पक्ष भी रखा हैंl

 

View this post on Instagram

Priyanka Chopra was slammed for supporting her own country and her reply to Pakistani Woman will win your heart. Follow @justbollywoodthings #priyankachopra #priyankachoprajonas #priyanka #priyankachoprafans #priyankachoprateam #un #goodwillambassador #pakistan #indianarmy #india

A post shared by Latest Khabars (@latestkhabars) on

फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर पुलवामा हमले के बाद किए गए कार्यवाही का समर्थन किया थाl इसके बाद उनपर एक पाकिस्तानी महिला ने ढोंगी होने का आरोप भी लगा दिया थाl यूनिसेफ की गुडविल अम्बेसडर (UNICEF Goodwill Ambassador) होने के बाद भी प्रियंका के पक्ष में किसी  भी बॉलीवुड कलाकार ने खुलकर अपने मन की बात नहीं कही थी लेकिन अब कंगना रनौत ने अपने मन की बात इसपर रखी हैंl

 

View this post on Instagram

Corporate but make it fashion 😎 . . . Wearing @shop_alexis Styling: @stylebyami @mala_agnani Hair : @hairbyhaseena Make up : @chettiaralbert Photographer : @kadamajay

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना रनौत ने ETimes को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह कोई सरल चुनाव नहीं थाl जब आप आपके कर्तव्य और संवेदनाओं के बीच फंस जाते हैंl यूनिसेफ के गुडविल अम्बेसडर के तौर पर भले ही आप अपने आपको एक देश तक सीमितकर न रख सकों लेकिन हम कितनी बार अपनी दिनचर्या में दिमाग की बजाय दिल से काम लेते हैl'

यह भी पढ़ें : Hina Khan की फिल्म की शूटिंग शुरू, ऐसी आई नजर, देखें तस्वीरें

कंगना रनौत का बयान ऐसे मौके पर आया है जब पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने UNICEF को प्रियंका चोपड़ा को अम्बेसडर के पद से हटाने के लिए खुला पत्र लिखा हैl प्रियंका जल्द फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा जायरा वसीम और फरहान अख्तर की अहम भूमिका हैंl

फोटो क्रेडिट - प्रियंका चोपड़ा और टीम कंगना रनौत instagram 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.