Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandramukhi 2 Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा कंगना रनोट की चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर

    Chandramukhi 2 Trailer फिल्म चंद्रमुखी 2 ( Chandramukhi 2 ) को लेकर लगातार चर्चा में है। फैंस को कंगना की इस मूवी का इंतजार बेसब्री से है। ऐसे में रविवार को फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है । चंद्रमुखी 2 का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sun, 03 Sep 2023 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    chandramukhi 2 kangana ranaut Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Chandramukhi 2 Trailer: कंगना रनोट पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) को लेकर लगातार चर्चा में है। फैंस को कंगना की इस मूवी का इंतजार बेसब्री से है। ऐसे में रविवार को फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है। चंद्रमुखी 2 का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रमुखी 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज

    कंगना रनोट और राघव लॉरेंस की चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर आखिरकार रविवार को चेन्नई में धूमधाम से रिलीज किया गया। कंगना रनोट पहली बार इस तरह के किरदार में नज़र आ रही है। 2 मिनट और 27 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक बड़े संयुक्त परिवार से होती है । जो एक समस्या को हल करने के इरादे से एक हवेली में रहने के लिए आता है । जहां चंद्रमुखी की आत्मा उन्हें परेशान करती है। ट्रेलर में राघव और कंगना अपने शानदार किरदार में नज़र आ रहे हैं ।

    चेन्नई में हुआ ट्रेलर लॉन्च

    फिल्म का ट्रेलर चेन्नई में लॉन्च हुआ । इस दौरान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आई। इस खास मौके पर कंगना ब्लू और येलो कलर की हेवी कढ़ाई वाली कंट्रास्ट बॉर्डर सीक्विन साड़ी में दिखाई दी। कंगना ने इसपर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया था, जिसमें ऑफ-शोल्डर फ्रिल स्लीव्स है ।

    कंगान का स्वागतांजलि गाना हुआ हिट

    हाल ही में चंद्रमुखी 2 का गाना स्वागतांजलि रिलीज हुआ था, जिसमें कंगना रनोट (Kangana Ranaut Film) ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दी थी। इस गाने में एक्ट्रेस सफेद साड़ी में अपनी अदाए दिखाती नजर आई। इस गाने में कंगना के क्लासिकल डांस और एक्सप्रेशन्स ने इसे और भी खूबसूरत बनाया ।

    जानें कब रिलीज होगी फिल्म

    चंद्रमुखी 2 का निर्देशन पी वासु ने किया है । यह फिल्म साल 2005 में आई चंद्रमुखी का स्टैंडअलोन सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बता दें कि 'चंद्रमुखी 2' 19 सितंबर को तमिल, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें वह इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी । इसके अलावा कंगना 'तेजस' में पायलट की भूमिका निभाती दिखेंगी ।