Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति में शामिल होने के लिए तैयार हैं Kangana Ranaut? बोलीं- 'अपने देश के लिए जो करना चाहती हूं, उसके लिए...'

    Kangana Ranaut बॉलीवुड की वह अभिनेत्री हैं जो अपनी हर बात को कॉन्फिडेंस के साथ कहती हैं। चाहे फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ ही क्यों न कुछ बोलना हो वह अपनी बात रखने से गुरेज नहीं करतीं। कंगना के धाकड़ अंदाज को देखते हुए अक्सर उनके राजनीति में जाने के कयास लगाए गए हैं। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह पॉलिटिकल लाइन पकड़ेंगी या नहीं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 28 Feb 2024 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    कंगना रनोट (फाइल फोटो). फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटतीं। वह अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं, जिसकी वजह से वह कई बार कंट्रोवर्सी में भी फंस जाती हैं। मगर बिना डरे एक्ट्रेस अपनी हर बात को पब्लिक के सामने रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना के इसी बेबाक अंदाज की वजह से अक्सर इस बात के कयास लगाए गए हैं कि वह राजनीति में एंट्री ले सकती हैं। वह सच में ऐसा करेंगी या नहीं, इस पर आखिरकार उन्होंने चुप्पी तोड़ दी है।

    राजनीति में एंट्री करेंगी कंगना रनोट?

    'इमरजेंसी' फिल्म को डायरेक्ट करने वालीं कंगना रनोट अपनी बातों में राजनीतिक हस्तियों को तक शामिल करने से गुरेज नहीं करतीं। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, कंगना ने क्लियर किया कि वह पॉलिटिक्स ज्वाइन करना चाहेंगी या नहीं। अगर हां, तो वह ऐसा कब तक कर सकती हैं।

    राजनीति में आने पर कही ये बात

    कंगना ने कहा कि वह फिल्मों के सेट से राजनीतिक पार्टिंयों से लड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा, ''मैं अपने देश के लिए जो करना चाहती हूं, उसे करने के लिए मुझे जगह नहीं मिलती। लेकिन, अगर मैं राजनीति में आना चाहूं, तो शायद मुझे लगता है कि यही सही समय है।"

    'मुझे बहुत प्यार किया जाता है'

    कंगना ने कहा, ''इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसे वापस देने के लिए मैं गहरी जिम्मेदारी महसूस करती हूं। मैं हमेशा से राष्ट्रवादी रही हूं। इस इमेज ने मेरे शानदार अभिनय करियर पर भी कब्जा कर लिया है। मुझे इस बात का एहसास है कि मुझे बहुत प्यार किया जाता है और मेरी सराहना भी की जाती है।'' 

    कंगना रनोट वर्कफ्रंट

    इस साल 14 जून को कंगना रनोट की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होगी। इस मूवी को डायरेक्ट करने के साथ ही उन्होंने इसमें एक्टिंग भी की है। कंगना, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। 

    यह भी पढ़ें: Anant Ambani के प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे बेहद खास, वेन्यू से लेकर ड्रेस कोड तक है सब यूनिक, देखें इनविटेशन कार्ड