Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kangana Ranaut Slammed Bollywood: चेन्नई में पड़े सूखे पर बॉलीवुड की चुप्पी पर बरसी कंगना!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2019 07:44 AM (IST)

    Kangana Ranaut Slammed Bollywood कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री के समाजिक विषयों पर सिलेक्टिव अटेंशन देने के चलते उनसे निराश नजर आईl

    Kangana Ranaut Slammed Bollywood: चेन्नई में पड़े सूखे पर बॉलीवुड की चुप्पी पर बरसी कंगना!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत ने एक इंटरव्यू में चेन्नई के सूखे से निपटने के लिए चल रहे सामाजिक अभियान कावेरी के बारे में बात की और इस पर बॉलीवुड सितारों की पिन ड्रॉप चुप्पी के लिए उन्हें लताड़ा। कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैंl जो अपने दिल या दिमाग की बात कहने से नहीं डरती। कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री के समाजिक विषयों पर सिलेक्टिव अटेंशन देने के चलते उनसे निराश नजर आई और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को जमकर फटकार लगाई हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना को लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री आत्म-केंद्रित है और उसमें जूनून की कमी हैंl उन्होंने कहा कि जब कोई फिल्म सेंसर बोर्ड से परेशान होती हैl तो कोर्ट में याचिकाएं दायर की जाती हैं लेकिन बॉलीवुड द्वारा स्थानीय या सामाजिक मुद्दों पर कोई कार्रवाई या पहल नहीं की जाती है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Some more pictures from Somnath Temple where #KanganaRanaut was spotted doing pooja. 💚💚💚💚💚💚💚💚 . . . . . Picture Courtesy: @shrisomnathtemple

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

    कंगना रनौत ने यह भी कहा कि हाल ही में ब्राज़ील के जंगलों में आग लगी थीl जोकि दुर्भाग्यपूर्ण बात थी इस पर बॉलीवुड में बहुत कुछ कहा गया लेकिन अब जब समस्या स्थानीय है तो कोई भी सोशल मीडिया पर पोस्ट या बात नहीं कर रहाl कंगना रनौत ने मुंबई के आरे कॉलोनी के बारे में भी बात कीl जिसमें मुंबई मेट्रो 3 कार डिपो के लिए मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 2,000 से अधिक पेड़ों को काटने का प्रस्ताव दिया। कंगना रनौत ने पूछा कि कि इसके खिलाफ कोई याचिका क्यों नहीं शुरू की गई?

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    He brings a rainbow for every storm, a smile for every tear, a promise for every care, and an answer to every prayer. #GanpatiBappaMorya Here, Kangana Ranaut was spotted at Andheri Cha Raja in Mumbai.

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

    गौरतलब है कि कंगना अक्सर इस प्रकार के विषयों पर अपने मन की बात लोगों से करती रहती है और कई विषयों पर खुलकर पक्ष भी रखती हैंl कंगना रनौत जल्द फिल्म धाकड़ में नजर आएंगीl इसके अलावा वह फिल्म पंगा में भी नजर आएंगीl

    यह भी पढ़ें: Kajal Aggarwal On Prabhas: काजल ने 'बाहुबली' प्रभास को बताया, इन दो 'अवेंजर्स' का मिक्सचर

    उनकी फिल्म मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म थींl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया थाl इस फिल्म के दौरान भी फिल्म को लेकर बहुत बवाल हुआ थाl

    फोटो क्रेडिट - टीम कंगना रनौत instagram