Kangana Ranaut Slammed Bollywood: चेन्नई में पड़े सूखे पर बॉलीवुड की चुप्पी पर बरसी कंगना!
Kangana Ranaut Slammed Bollywood कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री के समाजिक विषयों पर सिलेक्टिव अटेंशन देने के चलते उनसे निराश नजर आईl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत ने एक इंटरव्यू में चेन्नई के सूखे से निपटने के लिए चल रहे सामाजिक अभियान कावेरी के बारे में बात की और इस पर बॉलीवुड सितारों की पिन ड्रॉप चुप्पी के लिए उन्हें लताड़ा। कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैंl जो अपने दिल या दिमाग की बात कहने से नहीं डरती। कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री के समाजिक विषयों पर सिलेक्टिव अटेंशन देने के चलते उनसे निराश नजर आई और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को जमकर फटकार लगाई हैंl
कंगना को लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री आत्म-केंद्रित है और उसमें जूनून की कमी हैंl उन्होंने कहा कि जब कोई फिल्म सेंसर बोर्ड से परेशान होती हैl तो कोर्ट में याचिकाएं दायर की जाती हैं लेकिन बॉलीवुड द्वारा स्थानीय या सामाजिक मुद्दों पर कोई कार्रवाई या पहल नहीं की जाती है।
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने यह भी कहा कि हाल ही में ब्राज़ील के जंगलों में आग लगी थीl जोकि दुर्भाग्यपूर्ण बात थी इस पर बॉलीवुड में बहुत कुछ कहा गया लेकिन अब जब समस्या स्थानीय है तो कोई भी सोशल मीडिया पर पोस्ट या बात नहीं कर रहाl कंगना रनौत ने मुंबई के आरे कॉलोनी के बारे में भी बात कीl जिसमें मुंबई मेट्रो 3 कार डिपो के लिए मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 2,000 से अधिक पेड़ों को काटने का प्रस्ताव दिया। कंगना रनौत ने पूछा कि कि इसके खिलाफ कोई याचिका क्यों नहीं शुरू की गई?
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कंगना अक्सर इस प्रकार के विषयों पर अपने मन की बात लोगों से करती रहती है और कई विषयों पर खुलकर पक्ष भी रखती हैंl कंगना रनौत जल्द फिल्म धाकड़ में नजर आएंगीl इसके अलावा वह फिल्म पंगा में भी नजर आएंगीl
यह भी पढ़ें: Kajal Aggarwal On Prabhas: काजल ने 'बाहुबली' प्रभास को बताया, इन दो 'अवेंजर्स' का मिक्सचर
उनकी फिल्म मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म थींl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया थाl इस फिल्म के दौरान भी फिल्म को लेकर बहुत बवाल हुआ थाl
फोटो क्रेडिट - टीम कंगना रनौत instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।