Kajal Aggarwal On Prabhas: काजल ने 'बाहुबली' प्रभास को बताया, इन दो 'अवेंजर्स' का मिक्सचर!
Kajal Aggarwal On Prabhas काजल अग्रवाल और प्रभास तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ ऑन-स्क्रीन जोड़ी में से एक हैं।
नई दिल्ली, जेएनएनl बाहुबली अभिनेता प्रभास ने अभिनेत्री काजल अग्रवाल को उनके ड्रेसिंग सेन्स के लिए थंब डाउन दिया थाl इसके दो सप्ताह बाद साहो स्टार प्रभास के व्यक्तित्व के बारे में अब एक दिलचस्प टिप्पणी काजल अग्रवाल ने की है। साहो के प्रचार के दौरान प्रभास ने काजल अग्रवाल के बारे में कहा था कि वह खूबसूरत हैं और उनमें बहुत ऊर्जा है लेकिन उन्होंने अभिनेत्री के ड्रेसिंग सेंस को नापसंद करने की बात कही थीl
प्रभास ने कहा था, ‘काजल अग्रवाल की ड्रेसिंग सेंस पहले एवरेज थी लेकिन अब अच्छा है।’ प्रभास का यह कमेंट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। प्रभास के इस कमेंट के बाद काजल अग्रवाल ने प्रभास की प्रशंसा की है।
Kajal about #Prabhas and we cant doubt her precision😃#PrabhasGirlsFC #PrabhasEra pic.twitter.com/jQwyAy9Jtk
— PrabhasGirlsFC (@PrabhasGirlsFC) September 13, 2019
काजल ने साहो स्टार के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘प्रभास IRON MAN और HULK मिक्सचर है!’ काजल के बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रभास के प्रशंसक काजल के कमेंट्स से प्रभावित हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि काजल अग्रवाल और प्रभास तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ ऑन-स्क्रीन जोड़ी में से एक हैं। उनकी केमिस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई करने में आगे रही है। दोनों से यह अपेक्षा की जा रही थी कि दोनों साहो में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पायाl यह भी खबर आई थी कि साहो के निर्माताओं ने फिल्म के एक स्पेशल नंबर के लिए काजल अग्रवाल से संपर्क किया था लेकिन वे अभिनेत्री को नहीं मना पाए क्योंकि उन्होंने भारी फ़ीस मांग ली थी। बाद में इस गाने को श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज ने कियाl
यह भी पढ़ें: Section 375 Box Office Collection Day 2: ऋचा और अक्षय की फिल्म की कमाई में आया 111% का जंप लेकिन...
काजल अग्रवाल को हाल ही में फिल्म रणरंगम और कोमली में देखा गया थाl जो 15 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। वह एक वेब सीरीज के साथ डिजिटल दुनिया में भी अपनी शुरुआत कर रही हैंl जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में चेन्नई में शुरू की है।
फोटो क्रेडिट - waseem_prabhas instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।