Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कमल हासन की मूवी 'इंडियन 2' के सेट पर दर्दनाक हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन की मौत

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 20 Feb 2020 12:34 PM (IST)

    बुधवार को फिल्म की शूटिंग के लिए बनाए जाने वाले सेट के दौरान एक क्रेन काम कर रहे लोगों पर गिर गई। ...और पढ़ें

    कमल हासन की मूवी 'इंडियन 2' के सेट पर दर्दनाक हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन की मौत

    नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन की मौत हो गई है। वहीं, 10 लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा चेन्नई में फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर बुधवार देर रात को हुआ।  हादसा उस समय हुआ जब फिल्म के सेट पर निर्माणकार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक क्रेन गिर गई। इसकी जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। इस खबर के आने के बाद से सभी सदमे में हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हादसे में मधु (29) (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर), कृष्णा (34) (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक स्टाफर चंद्रन (60) की मौत हो गई है। आपको बता दें कि हादसा ईवीपी फिल्म सिटी के नजदीक हुआ है। हादसे को लेकर कमल हासन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है।

    कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा,  'मैंने बहुत सारे हादसे देखे हैं लेकिन आज जो हादसा हुआ वह सबसे खतरनाक था। मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया। उनके परिवार के सदस्यों का संकट मेरे अपने दर्द से कई गुना ज्यादा है। इस हादसे से लिए मैं दुख और संवेदना जाहिर करता हूं।'  घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के पता चलने पर कमल हासन तुरंत 'इंडियन 2' के सेट पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की।

    गौरतलब है कि कमल हासन इन दिनों एस शंकर द्वारा निर्देशित 'इंडियन 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में वह 90 साल के शख्स के किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म हिट फिल्म 'इंडियन' के सीक्वल है। बात दें कि 'इंडियन 2' भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म होगी और इसमें भ्रष्टाचार से लड़ते दिखाया जाएगा। फिल्म में म्यूजिक अनिरूध रविचंद्र देंगे।