VIDEO : 'सदमा' का भी बन रहा रीमेक, नहीं भूले होंगे वो आखिरी सीन
इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक का ट्रेंड खूब जोरों पर है। अब 1983 में आई श्रीदेवी-कमल हासन की क्लासिक फिल्म 'सदमा' का भी रीमेक बनाने की तैयारी है। एड फिल्मकार लियॉड बपिस्टा ने यह जिम्मेदारी उठाई है। निर्देशक बालू महेंद्रा की यह खूबसूरत फिल्म समीक्षकों के बीच काफी सराही
नई दिल्ली। इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक का ट्रेंड खूब जोरों पर है। अब 1983 में आई श्रीदेवी-कमल हासन की क्लासिक फिल्म 'सदमा' का भी रीमेक बनाने की तैयारी है। एड फिल्मकार लियॉड बपिस्टा ने यह जिम्मेदारी उठाई है। निर्देशक बालू महेंद्रा की यह खूबसूरत फिल्म समीक्षकों के बीच काफी सराही गई थी। यह भी तमिल फिल्म ‘मूनद्रम पिराई’ का रीमेक थी।
शादी की सालगिरह पर जानिए शिल्पा ने क्यों पति को कहा थैंक्स
फिल्म 'सदमा' में दोनों कलाकारों का संजीदा अभिनय और उनकी भावनात्मक कहानी दर्शकों का दिल छूने में कामयाब रहती है। इसमें श्रीदेवी एक यंग लड़की होती हैं, मगर सिर में चोट लगने की वजह से वो अपने बचपन में लौट जाती हैं और वो किसी तरह रेड लाइट एरिया में पहुंच जाती हैं। इसके बाद स्कूल टीचर बने कमल हासन उन्हें वहां से बचाकर ले आते हैं, जिन्हें उनसे प्यार हो जाता है। हालांकि इस कहानी का जो अंत होता है, वो काफी भावनात्मक है। इसे देखकर किसी के भी आंखों से आंसू छलक सकते हैं। आप इसे यहां देख सकते हैं।
सचिन बोले, खूश हूं कि मेरी बेटी शाहरुख संग कर रही है डेब्यू
खैर, अब इस खूबसूरत फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है। इसकी पुष्टि करते हुए लियॉड ने कहा, 'हां, मैं 'सदमा' का रीमेक बना रहा हूं। यह बहुत ही खूबसूरत फिल्म है। जब मैं युवा था, तब मैंने इसे देखा था और आखिरी सीन हमेशा मेरे दिमाग में अटका रहा। मेरे ख्याल से प्यार में यकीन नहीं करने वाली मौजूदा पीढ़ी को 'सदमा' जैसी फिल्में देखने की जरूरत है।'
बागी बने टाइगर श्रॉफ इस जरूरी काम के लिए पहुंचे थाईलैंड
वहीं लियॉड ने यह भी बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इस फिल्म पर काम कर रहे हैं और लीड रोल के लिए वो लोग कुछ बड़े सितारों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग कुछ ए-लिस्टर्स से ही बात कर रहे हैं, क्योंकि कमल हासन-श्रीदेवी जैसे कलाकारों को रिप्लेस करना बहुत ही मुश्किल है। लियॉर्ड ने कहा कि वो खुद ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे। हालांकि दूसरों से मदद भी ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।