Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल हासन की बेटी Shruti Haasan ने ब्वॉयफ्रेंड संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, रोमांटिक वीडियो ने मचाई सनसनी

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 01:49 PM (IST)

    Shruti Haasan Boyfriend साउथ कलाकार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन सिनेमा जगत का एक जाना-माना नाम हैं। बीते 28 जनवरी को श्रुति ने अपना जन्मदिन मनाया है। ऐसे में अब सालार एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड सांतनु हजारिका संग रोमांटिक होती हुई नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    सामने आया श्रुति हासन के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shruti Haasan Latest Video: प्रभास स्टारर फिल्म सालार में अपनी शानदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने वालीं श्रुति हासन साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। अक्सर देखा जाता है कि श्रुति अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में बीते 28 जनवरी को अदाकारा ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया है। इस बीच अब सोशल मीडिया श्रुति हासन ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक लेटेस्ट वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड सांतनु हजारिका और फैमिली के साथ दिखाई दे रही हैं।

    श्रुति हासन ने शेयर किया ये रोमांटिक वीडियो

    जन्मदिन के करीब 4 दिन बाद श्रुति हासन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनके जन्मदिन के जश्न के दौरान का है। इस वीडियो में श्रुति अपने ब्वॉयफ्रेंड सांतनु के साथ कोजी होती हुईं नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में श्रुति के दोस्त और उनकी मां दिग्गज अभिनेत्री सारिका भी दिख रही हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

    वीडियो के कैप्शन में सालार अदाकारा ने लिखा है- जिनसे मैं बहुत प्यार करती हूं, वो सबसे अच्छे हैं। शांत स्वभाव वाली लड़कियां अक्सर केक खाने पर ध्यान देती हैं। प्यार फैलाएं ना कि नफरत, समझदार बनें और बाकी सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। 

    इस तरह से श्रुति हासन ने बर्थडे सेलिब्रेशन के इस वीडियो के साथ फैंस का शुक्रियादा किया है। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। 

    इस मूवी में नजर आएंगी श्रुति हासन

    डायरेक्टर प्रशांत नील की सालार की सफलता के बाद श्रुति हासन आने वाले समय में पैन इंडिया फिल्म डकैत में नजर आएंगी। इस मूवी में एक्टर अदिवी शेष लीड रोल में मौजूद हैं। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का धमाकेदार टीजर वीडियो भी रिलीज किया जा चुका है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

    ये भी पढ़ें- Salaar OTT Release Confirm: ओटीटी पर भी देख सकेंगे 'सालार', इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी प्रभास की फिल्म