Kamal Haasan की असली लव स्टोरी पर बनी है ये फिल्म, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से टूटी थी पहली शादी
Kamal Haasan Birthday साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार कमल हासन 7 नवंबर यानी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनको लेकर यूं तो कई सारे मजेदार किस्से मौजूद हैं। लेकिन उनकी प्रेम कहानी की चर्चा भी खूब की जाती है। आज बर्थडे स्पेशल के तौर पर इसके बारे में जिक्र किया जाएगा और बताएंगे कि कैसे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से उनकी पहली शादी टूट गई थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Kamal Haasan: दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें कमल हासन का नाम टॉप लिस्ट में शामिल रहेगा। छोटी सी उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले कमल का 70वां जन्मदिन 7 नवंबर को मना रहे हैं। बर्थडे स्पेशल के तौर उनकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सारे किस्से मौजूद हैं।
एक्टिंग करियर के अलावा निजी जिंदगी कई मसलों को लेकर कमल हासन चर्चा में रहे हैं। इस आधार पर हम आपको उनकी पहली लव स्टोरी और मैरिड लाइफ के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
70 के दशक में चर्चा में थी कमल की लव स्टोरी
कमल हासन ने बतौर बाल कलाकार 6 साल की उम्र में कलत्तूर कन्नम्मा फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन बतौर लीड एक्टर 70 के दशक में उनके अभिनय का सिक्का चल निकला और देखते ही देखते वह सुपरस्टार बन गए। इस दौरान उन्होंने साउथ एक्ट्रेस श्रीविद्या के साथ कई फिल्मों में काम किया था।
ये भी पढ़ें- Celebs Birthday in November: बॉलीवुड के लिए खास है नवंबर का महीना, 11 सुपरस्टार्स धूमधाम से मनाते हैं बर्थडे
कहा जाता है कि इन दोनों का प्रेम-प्रसंग उस वक्त काफी लाइलाइट में रहा। खुद से एक साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ कमल हासन के अफेयर की खबर उस दौरान किसी ब्रेकिंग न्यूज से कम नहीं थी। उनकी इस लव स्टोरी पर एक मलयालम फिल्म भी बन चुकी है, जिसका टाइटल तिरक्कथा है।
साल 2008 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियामणि ने श्रीविद्या और पृथ्वीराज सुकुमारन ने कमल की भूमिका को अदा किया है। हालांकि कुछ सालों के बाद ही कमल और श्रीविद्या की प्रेम कहानी का अंत हो गया था।
नहीं चली कमल की शादियां
1978 में कमल हासन की जिंदगी में डांसर वाणी गणपति की एंट्री हुई और दोनों ने शादी रचा ली। कई सालों तक इनका रिश्ता ठीकठाक चला। लेकिन जैसे ही वाणी को अभिनेत्री सारिका संग कमल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की भनक लगी, तो उसके बाद ही शादी टूट गई और 1988 में ये दोनों अलग हो गए।
हालांकि पहली शादी के टूट जाने के कुछ वक्त बाद ही कमल ने सारिका को अपना दूसरा हमसफर चुना और 2004 तक इनका रिश्ता भी कायम रहा।
लेकिन 16 साल के सफर के अंत के साथ भी कमल की दूसरी शादी भी नाकाम रही। बता दें कि सारिका से कमल को दो बेटियां हैं, जो साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियां हैं, इनके नाम श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं।
कमल की अपकमिंग फिल्म
इस साल कमल हासन को नाग अश्विन की माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी में खलनायक की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस सफल साबित हुई है। खास बात ये है कि आने वाले समय में इस मूवी का दूसरा पार्ट भी रिलीज किया जाएगा।
जिसमें कमल नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान खान के साथ कमल हासन की एक फिल्म को लेकर चर्चाएं जोर-शोर से चल रही हैं। इसके अलावा फिल्म ठग लाइफ भी पाइपलाइन में है।
ये भी पढ़ें- पर्दे पर जवान दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं ये South Actors, असली उम्र जानकर आपको लगेगा झटका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।