Kamal Haasan के लिए लिखी गई थी सनी देओल की ये दो ब्लॉकबस्टर फिल्में, 4 बार जीत चुके हैं नेशनल अवॉर्ड
Kamal Haasan Birthday साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने छोटी सी उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी। वह एक-दो दशक नहीं बल्कि पिछले 60 सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। इंडियन स्टार 7 नवंबर 2023 को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। कमल हासन के बर्थडे स्पेशल में जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kamal Haasan Birthday Special: जब भी फिल्मी जगत के बेहतरीन कलाकारों की बात आएगी, कमल हासन (Kamal Haasan) का जिक्र जरूर किया जाएगा। कमल हासन फिल्म इंडस्ट्री के वह हस्ती हैं, जो मुश्किल भरे किरदार भी बड़ी संजीदगी से निभाकर ऑडियंस का दिल खुश कर देते हैं। वह पर्दे पर महिला की भूमिका निभाने से भी पीछे नहीं हटे।
7 नवंबर 1954 को तमिलनाडु के परमकुड़ी में जन्मे कमल हासन आज 69 साल के हो गए हैं। छोटी सी उम्र में एक्टिंग करियर शुरू करने वाले कमल हासन को इंडस्ट्री में 60 साल से ज्यादा वक्त हो गया है। आज भी कई बड़े स्टार्स उनके कई रिकॉर्ड्स तोड़ नहीं पाए। कमल हासन के बर्थडे स्पेशल में आज हम आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं।
कमल हासन का असली नाम
यूं तो पूरी दुनिया अभिनेता को कमल हासन के नाम से जानती है, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि ये उनका असली नाम नहीं है। जी हां, अभिनेता का असली नाम पार्थसारथी श्रीनिवासन है, जिसे बाद में उनके पिता ने बदलकर कमल हासन कर दिया था।
6 साल की उम्र में जीता गोल्ड मेडल
जिस उम्र में बच्चों के हाथ में खिलौना या फिर किताबें होती हैं, उस उम्र से कमल हासन ने अपने अभिनय की शुरुआत की थी। 6 साल की उम्र में कमल हासन ने अपने करियर की शुरुआत Kalathur Kannamma मूवी से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रपति गोल्ड मेडल मिला था। इसके बाद अभिनेता ने कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया।
फिल्मों से ब्रेक के बाद बन गए थे डांसर
कमल हासन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद सिनेमा जगत से कुछ सालों तक के लिए ब्रेक ले लिया था और अपनी पढ़ाई पर ध्यान था। जब वह इंडस्ट्री में वापस आए तो वह एक्टर नहीं बल्कि फेमस कोरियोग्राफर थैंकप्पन के असिस्टेंट बनकर वापसी की थी।
'अन्नाई वेलांकनी' (1971) और 'कासी यथिराई' (1973) जैसी फिल्मों में उन्होंने डांसर की मदद की थी। कमल की मेन लीड पहली फिल्म 'अपूर्वा रागंगल' (1975) थी। उन्होंने भारतनाट्यम भी सीखा है।
यह भी पढ़ें- Project K: कमल हासन ने फिल्म में निभाए 10 किरदार, प्रेस कांफ्रेंस में अमिताभ बच्चन ने की खिंचाई
ऑस्कर में गईं सात फिल्में
कमल हासन पहले अभिनेता हैं, जिनकी 7 फिल्में ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए भेजी गई हैं। ये फिल्में थीं- हे राम, इंडियन, कुरुथिपुनल, थेवर मगन, नयागन, सागर (हिंदी), स्वाति मुथ्यम (तेलुगु)। वह 'भारतीय सिनेमा का पहला और शायद आखिरी कम्प्लीट हीरो' का खिताब जीत चुके हैं।
1994 के सबसे महंगे अभिनेता
कमल हासन ने 1994 में एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये फीस ली थी। उस साल वह कई अभिनेताओं को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा फीस हासिल करने वाले अभिनेता बन गए थे।
एक फिल्म के लिए मिले दो अवॉर्ड
कमल हासन को छोड़ अभी तक कोई अभिनेता ऐसा नहीं रहा, जिसे एक फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिला हो। अभिनेता ने फिल्म 'सागर' (1985) के लिए दोनों अवॉर्ड अपने नाम किए थे।
कमल हासन के लिए लिखी गई थीं सनी देओल की ये फिल्में
क्या आप जानते हैं कि सनी देओल की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में 'घायल' और 'घातक' राजकुमार संतोषी ने कमल हासन के लिए लिखी थी, लेकिन प्रोड्यूसर्स की वजह से राजकुमार को फिल्म की स्टार कास्ट बदलनी पड़ी थी।
थिएटर्स में महीनों तक चली कमल हासन की ये फिल्म
साल 1978 में आई कमल हासन की फिल्म 'मारो चरित्र' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ये फिल्म आंध्र प्रदेश के 18 थिएटरों में 200 से ज्यादा दिनों तक चली थी। बैंगलोर में 693 दिन, चेन्नई में 596 दिन और मैसूर में 350 दिन तक चली थी।
कमल हासन के नाम रही पांच सिल्वर जुबली फिल्में
कमल हासन पहले अभिनेता हैं, जिनकी एक साल में पांच सिल्वर जुबली फिल्में रहीं। ये बात साल 1982 की है। ये फिल्में रहीं- 'वाज़वे मायम', 'मूंदराम पिराई', 'सनम तेरी कसम', 'सकलकला वल्लवन' और 'ये तो कमाल हो गया'।
कमल हासन के अवॉर्ड्स
- 19 फिल्मफेयर अवॉर्ड
- 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड
- कलईमामणि अवॉर्ड
- पद्म श्री
- पद्म भूषण
यह भी पढ़ें- Kamal Haasan Birthday: ऑस्कर के लिए जाने वाली सबसे अधिक फिल्में कमल हासन की, क्या आपको पता है असली नाम?