Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meena Kumari की बायोपिक से कटा Kriti Sanon का पत्ता, इस यंग एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 07:00 PM (IST)

    कुछ समय पहले खबर आई थी कि मनीष मल्होत्रा एक फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं जोकि मीना कुमारी के जीवन पर आधारित है। मूवी कमाल और मीना के जीवन पर आधारित है। पहले इस फिल्म में कृति सेनन काम करने वाली थी लेकिन अब उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। इसकी कहानी ट्रेजेडी क्वीन' और उनके निर्देशक पति कमाल अमरोही की शादीशुदा जिंदगी और उसके उतार-चढ़ाव पर आधारित है।

    Hero Image

    मीना कुमारी की बायोपिक में काम करेंगी कृति सेनन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों ये खबर आई थी कि मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) एक फिल्म बना रहे हैं जो मीना कुमारी (Meena Kumari Biopic) के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म में कृति सेनन मीना कुमारी का किरदार निभाने वाली थीं लेकिन इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आया। फिर खबर आई कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है।

    अब एक फ्रेश स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें ये जानकारी मिली है कि प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है लेकिन इसमें किसी अन्य एक्टर को कास्ट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसने किया कृति सेनन को रिप्लेस?

    ये अभिनेत्री पिछले दशक से इंडस्ट्री का हिस्सा है और कृति सेनन के साथ उसी साल में डेब्यू किया था। हम बात कर रहे हैं कियारा आडवाणी की। कियारा अब फिल्म में मीना कुमारी के रोल में नजर आएंगी जिसे पहले कृति सेनन निभाने वाली थीं।

    kiaraaliaadvani_1735921246_3537486264549349294_368908448

    यह भी पढ़ें- 14 साल में बन पाई थी Meena Kumari की पाकीजा, पति कमाल अमरोही के वजह से अटक की थी फिल्म

    मीना कुमारी और कमाल अमरोही की कहा ी

    मिड डे की खबर के अनुसार प्रोड्यूसर बिलाल अमरोही फिल्म में मीना कुमारी और उनके पति कमल अमरोही की कहानी दिखाई जाएगी। उन्होंने साल 1972 में पाकीजा फिल्म बनाई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार काफी समय से इस पर बातचीत चल रही थी और मेकर्स को लगा कि कियारा में वो चार्म और इमोशनल गहराई है जिसे वो पर्दे पर उतारने की कोशिश की। कियारा इसके लिए अपने पर काम कर रही हैं और उर्दू सीखने की भी कोशिश करेंगी।

    Kriti (7)

    फिल्म अगले साल के फर्स्ट हाफ में आएगी। इस हिसाब से एक्ट्रेस को बेबी की डिलीवरी के बाद से तैयारी करने के लिए काफी टाइम मिल जाएगा। वहीं कमल अमरोही के किरदार के लिए अभी भी खोज जारी है। फिल्म का नाम कमल और मीना होगा।

    यह भी पढ़ें- बुढ़ापे में अकेले रह गया मधुबाला का ये सुपरस्टार हीरो, बच्चों ने अकेला छोड़ा, सर ढकने के लिए नहीं थी छत!