Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KRK का नया खुलासा, बोले 10 दिन जेल में सिर्फ पानी पीकर गुजारे हैं दिन, अब इस तरह हो गई है हालत

    Kamaal Rashid Khan जेल से बाहर आने के बाद एक्टर और सेल्फ मेड फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने नया खुलाया किया है। उन्होंने बताया है कि जेल में उनके दिन कैसे गुजरे थे। वह 10 दिनों तक बिना कुछ खाए पीए थे।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Tue, 13 Sep 2022 01:24 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Kamaal Rashid Khan KRK

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड क्रिटिक कमाल राशिद खान जेल से बाहर आने के बाद नए-नए खुलासे कर रहे हैं। कभी वह कहते हैं कि अब वह बदला लेने के लिए तैयार हैं, तो कभी अपने ही बयान से पलट जाते हैं। हाल ही में उन्होंने नया खुलासा किया है। केआरके ने बताया है कि जेल में वह सिर्फ पानी पीकर गुजारा करते थे। 10 दिनों तक बिना कुछ खाए पिए वह सिर्फ पानी पीकर जिंदा थे। ऐसे में उन्होंने 10 किलो वजन कम कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में पानी पीकर किया गुजारा

    केआरके ने लिखा, 'मैने लॉकअप में सिर्फ पानी पीकर गुजारा किया है। इसलिए 10 दिनों में मैंने 10 किलो वजन कम कर लिया है।'  

    इससे पहले केरआरके ने ट्वीट कर यह सफाई दी कि वह अपने घर वापस आ चुके हैं और सुरक्षित हैं। उन्हें किसी से कोई बदला नहीं लेना है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ जो भी बुरा हुआ, वह उसे भूल कर आगे बढ़ चुके हैं।

    दिग्गज कलाकारों को लेकर किए ट्वीट पर फंसे केआरके 

    जानकारी के लिए बता दें कि केआरके को 20220 में किए गए ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 30 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दरअसल, केआरके ने कहा था कि कोरोना वायरस तब तक नहीं जाएगा, जब तक वह कुछ फेमस लोगों को अपने साथ लेकर नहीं चला जाता। तब मैंने नाम नहीं लिए थे। लेकिन, मुझे पहले से पता था कि ऋषि और इरफान जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका होगा। 

    केआरके पर सेकशुएल फेवर मांगने का भी आरोप

    कमाल राशिद खान पर सेक्शुअल फेवर मांगने का भी आरोप है। उन्हें इसी हफ्ते के दूसरे दिन तीन साल पुराने केस में भी गिरफ्तार किया गया था। केआरके पर महिला फिटनेस ट्रेनर ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। कहा था कि केआरके ने उनसे सेक्शुअल फेवर मांगे थे। जबरदस्ती उनका हाथ भी पकड़ा था। तब वह केआरके के इंडस्ट्री कनेक्शन से डरती थीं, इसलिए तब कोई कंप्लेन नहीं कराई थी। इस मामले में तीन साल बाद शिकायतकर्ता की शिकायत पर वर्सोवा पुलिस ने केआरके को गिरफ्तार किया था। 

    यह भी पढ़ें: National Cinema Day Postponed: 'ब्रह्मास्त्र' की बॉक्स ऑफिस सफलता के बीच एक हफ्ते आगे खिसका नेशनल सिनेमा डे