KRK का नया खुलासा, बोले 10 दिन जेल में सिर्फ पानी पीकर गुजारे हैं दिन, अब इस तरह हो गई है हालत
Kamaal Rashid Khan जेल से बाहर आने के बाद एक्टर और सेल्फ मेड फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने नया खुलाया किया है। उन्होंने बताया है कि जेल में उनके दिन कैसे गुजरे थे। वह 10 दिनों तक बिना कुछ खाए पीए थे।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड क्रिटिक कमाल राशिद खान जेल से बाहर आने के बाद नए-नए खुलासे कर रहे हैं। कभी वह कहते हैं कि अब वह बदला लेने के लिए तैयार हैं, तो कभी अपने ही बयान से पलट जाते हैं। हाल ही में उन्होंने नया खुलासा किया है। केआरके ने बताया है कि जेल में वह सिर्फ पानी पीकर गुजारा करते थे। 10 दिनों तक बिना कुछ खाए पिए वह सिर्फ पानी पीकर जिंदा थे। ऐसे में उन्होंने 10 किलो वजन कम कर लिया है।
जेल में पानी पीकर किया गुजारा
केआरके ने लिखा, 'मैने लॉकअप में सिर्फ पानी पीकर गुजारा किया है। इसलिए 10 दिनों में मैंने 10 किलो वजन कम कर लिया है।'
I was surviving with only water for 10 days in lockup. So I have lost 10 kg weight.
— KRK (@kamaalrkhan) September 13, 2022
इससे पहले केरआरके ने ट्वीट कर यह सफाई दी कि वह अपने घर वापस आ चुके हैं और सुरक्षित हैं। उन्हें किसी से कोई बदला नहीं लेना है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ जो भी बुरा हुआ, वह उसे भूल कर आगे बढ़ चुके हैं।
Media is creating new stories. I am back and safe at my home. I don’t need any revenge from anyone. I have forgotten whatever bad thing happened with me. I believe, it was written in my destiny.
— KRK (@kamaalrkhan) September 11, 2022
दिग्गज कलाकारों को लेकर किए ट्वीट पर फंसे केआरके
जानकारी के लिए बता दें कि केआरके को 20220 में किए गए ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 30 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दरअसल, केआरके ने कहा था कि कोरोना वायरस तब तक नहीं जाएगा, जब तक वह कुछ फेमस लोगों को अपने साथ लेकर नहीं चला जाता। तब मैंने नाम नहीं लिए थे। लेकिन, मुझे पहले से पता था कि ऋषि और इरफान जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका होगा।
केआरके पर सेकशुएल फेवर मांगने का भी आरोप
कमाल राशिद खान पर सेक्शुअल फेवर मांगने का भी आरोप है। उन्हें इसी हफ्ते के दूसरे दिन तीन साल पुराने केस में भी गिरफ्तार किया गया था। केआरके पर महिला फिटनेस ट्रेनर ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। कहा था कि केआरके ने उनसे सेक्शुअल फेवर मांगे थे। जबरदस्ती उनका हाथ भी पकड़ा था। तब वह केआरके के इंडस्ट्री कनेक्शन से डरती थीं, इसलिए तब कोई कंप्लेन नहीं कराई थी। इस मामले में तीन साल बाद शिकायतकर्ता की शिकायत पर वर्सोवा पुलिस ने केआरके को गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।