Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Cinema Day: 'ब्रह्मास्त्र' की सक्सेस के बीच फैंस को बड़ी ट्रीट, सिर्फ 75 रुपये में देख सकेंगे फिल्म

    National Cinema Day Postponed फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अब तक 300 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म की स्पिरिट को बनाए रखते हुए मेकर्स ने तय किया है कि ब्रह्मास्त्र को 23 सितंबर को 75 रुपये में दिखाया जाएगा।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 11:05 AM (IST)
    Hero Image
    Still of Ranbeer Kapoor and Alia Bhatt from Brahmastra

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों में अयान मुखर्जी निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। नौ सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। क्योंकि ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में मेकर्स ने तय किया है कि इस फिल्म को 23 सितंबर को मात्र 75 रुपये में सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। यह ऑफर देशभर में लागू होगा। नेशनल सिनेमा डे के ऑफर पर पीवीआर, आईनॉक्स समेत 4000 से अधिक मल्टीप्लेक्स और थिएटर में ब्रह्मास्त्र समेत बाकी फिल्में दिखाई जाएंगी। इससे पहले 16 सितंबर को ब्रह्मास्त्र सहित इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों को 75 रुपये में दिखाया जाना था। लेकिन अब 23 सितंबर को फिल्में इस रेट में दिखाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमाघरों में रिलीज हुई है कई शानदार फिल्में

    इस साल सिनेमाघरों में अधिकतर फिल्में बुरी तरह पिटी हैं। लेकिन, कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा रहा। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दावा किया है कि नेशनल सिनेमा डे के दिन हर उम्र के व्यक्ति थिएटर में आकर फिल्म देख सकते हैं। एमएआई ने दावा किया है कि भारत एक संपन्न घरेलू इंडस्ट्री है और दुनियाभर में फिल्म व्यवसाय में सबसे तेज रिकवरी देखी गई है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिल्में रिलीज होना शुरू हुईं, तो व्यवसाय फिर से अच्छा होने लगा। यह दिन सिनेमाघरों के फिर से सफलतापूर्वक शुरू होने का जश्न मनाता है। 

    साल की पहली तिमाही में सिनेमाघरों ने अच्छी कमाई की है। केजीएफ: चैप्टर टू, आरआरआर, भूल भुलैया 2, विक्रम और हॉलीवुड की डॉक्टर स्ट्रेंज और टॉप गन: मेवरिक जैसी अच्छी फिल्में रिलीज हुई हैं। 

    कैसे बुक करें 75 रुपये में टिकट

    23 सितंबर को 75 रुपये में देखी जाने वाली फिल्मों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से हो सकती है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए बुक माय शो, पीवीआर, मिराज, पेटीएम, आईनॉक्स, सिनेपॉलिस या कार्निवल पर जाकर अपनी पसंदीदा मूवी को सिलेक्ट करें। मूवी के बगल में उसका प्राइस (75 रुपये) दिखाई देगा। अपनी लोकेशन और सीट अनुसार उसे बुक करने पर आपकी बुकिंग पूरी हो जाएगी। वहीं, अगर आप ऑफलाइन बुकिंग करना चाहते हैं, तो मूवी टिकट काउंटर पर जाकर 75 रुपये में उस फिल्म की टिकट खरीद सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ 23 सितंबर के लिए है। 

    23 सितंबर तक रिलीज होंगी ये फिल्में

    - वेंधु थानिंधथू काडू (15 सितंबर)

    - सिया (16 सितंबर)

    - आ अम्मयी गुरिंची मीकू चेप्पली (16 सितंबर)

    - धोखा- राउंड द कॉर्नर (23 सितंबर)

    - चुप (23 सितंबर)

    यह भी पढ़ें: Aashiqui 3: Kartik Aaryan के साथ रोमांस करेंगी छोटे पर्दे की यह एक्ट्रेस! हीरोइन की कास्टिंग पर अनुराग बसु ने तोड़ी चुप्पी