Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aashiqui 3: फाइनल हुई आशिकी 3 की एक्ट्रेस? कार्तिक आर्यन की हीरोइन पर अनुराग बसु ने दिया ये स्टेटमेंट

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 06:23 PM (IST)

    बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने सोमवार को आशिकी 3 की गुड न्यूज फैंस को दी है। इस अनाउंसमेंट के बाद फिल्म की बाकी कास्ट को लेकर फैंस का इंतजार जारी है। इस बीच हीरो की लीडिंग लेडी लव को लेकर इंडस्ट्री से बड़ा नाम सामने आ रहा है।

    Hero Image
    Symbolic Image of Actor Kartik Aaryan from Social Media

    नई दिल्ली, जेएनएन। भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन टॉक ऑफ द टाउन बन गए हैं। बड़े से बड़े डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म का हीरो बनाना चाहते हैं। कई बिग बैनर्स ने उन्हें अप्रोच भी किया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन ने 'आशिकी 3' को लेकर अनाउंसमेंट की है। भट्ट कैंप से इस सीरीज की दो फिल्में आने के बाद तीसरी सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल यह तय बात है कि कार्तिक लीड रोल में होंगे। लेकिन, उनके अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस होगी, इस पर मंथन जारी है। बहरहाल, बेहद फेम जेनिफर विंगेट का नाम कार्तिक की लीडिंग लेडी के तौर पर सामने आ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनिफिर विंगेट से रोमांस कर सकते हैं कार्तिक

    कार्तिक आर्यन की झोली में इस वक्त कई फिल्मों की भरमार है। लेकिन उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में से सबसे ज्यादा जिसकी बात की जा रही है, वह है आशिकी 3। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी जानने के लिए बेताब हैं। निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की लीडिंग लेडी और बाकी कास्ट को लेकर घोषणा नहीं की है। लेकिन, ऐसी चर्चा है कि बेहद फेम जेनिफर विंगेट को कार्तिक के अपोजिट कास्ट किया गया है। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    अनुराग बसु ने लीडिंग लेडी को लेकर कही ये बात

    फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु ने इन खबरों को पूरी तरह से खंडित तो नहीं किया है लेकिन, लीड एक्ट्रेस को लेकर ज्यादा बात भी नहीं की। बॉलीवुड बबल के अनुसार, अनुराग बसु ने कहा, 'मैने भी इन अफवाहों के बारे में सुना है। हालांकि, ईमानदारी से, हम वर्तमान में बहुत ही प्रारंभिक अवस्था में हैं। वर्तमान में हम फिल्म निर्माण के विभिन्न अन्य पहलुओं पर विचार कर रहे हैं। कास्टिंग के बारे में बाद में बात की जाएगी।'

    जेनिफर विंगेट की कास्टिंग पर मेकर्स ने दिया स्टेटमेंट 

    वहीं मेकर्स का कहना है, "आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ मुख्य भूमिका के बारे में किसी भी अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है। फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश अभी भी जारी है। हम अभी शुरुआती चरण में हैं। फिल्म के लिए विचार जारी है। दर्शकों की तरह, हम फिल्म की लीड हीरोइन की फाइनल करने को अंतिम रूप देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसे जल्द से जल्द प्रशंसकों के साथ साझा करना पसंद करेंगे।"

    जानें 'आशिकी' सीरीज का इतिहास

    आशिकी सीरीज की पहली फिल्म इसी टाइटल से 1990 में रिलीज हुई थी। नदीम-श्रवण के संगीत और समीर, रानी मलिक और मदन पाल द्वारा लिखे गए गीत आज भी लोगों की जुबान पर सिर चढ़कर बोलते हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी। इसके बाद 2013 में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को लेते हुए 'आशिकी 2' बनाई गई थी। इसका दूसरा पार्ट भी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ। जीत गांगुली, मिथुन और अंकित तिवारी ने फिल्म का संगीत दिया था। गाने के बोल इरशाद कामिल, संदीप नाथ, संजय मासूम और मिथुन ने लिखे थे। मूल फिल्म आशिकी का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था, जबकि आशिकी 2 के निर्देशन की जिम्मेदारी मोहित सूरी के कंधों पर थी। अब तीसरे पार्ट का निर्देशन अनुराग बसु करने वाले हैं।