Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalki Part 2 Release Date: चल गया पता! कल्कि पार्ट 2 की रिलीज को लेकर डायरेक्टर ने दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:06 PM (IST)

    Kalki 2898 AD Part 2 Release Date 2024 की ब्लॉकबस्टर साई-फाई मूवी कल्कि 2898 एडी उस साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। यूं तो उसी वक्त फिल्म के दूसरे पार्ट का एलान हो गया था लेकिन रिलीज को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। अब डायरेक्टर नाग अश्विन ने इसकी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

    Hero Image
    कल्कि पार्ट 2 की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 (Kalki 2898 AD Part 2) को लेकर इंतजार पिछले एक साल से किया जा रहा है। यूं तो कल्कि की सफलता के बाद ही नाग अश्विन ने एलान कर दिया था कि वह पार्ट 2 लेकर आ रहे हैं लेकिन एक साल से इसका कोई अता-पता नहीं है। फिल्म की शूटिंग कब शुरू हो रही है, स्टार कास्ट में कोई नया नाम आया है या नहीं या फिर मूवी कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इन सवालों के जवाब आखिरकार कल्कि 2898 एडी के निर्देशक नाग अश्विन (Nag Ashwin) ने दे दिया है। उन्होंने बताया है कि फिल्म की शूटिंग कहां तक पहुंची है और यह कब सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

    कब रिलीज होगी कल्कि पार्ट 2?

    123 तेलुगु के मुताबिक, नाग अश्विन हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए जहां उन्होंने कल्कि 2898 एडी के सीक्वल को लेकर अपडेट दिया है। उनका कहना है कि फिल्म को बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है, इसलिए इसे आने में अभी थोड़ा टाइम लगेगा। कल्कि के एक्शन सीक्वेंस भी खतरनाक होने वाले हैं। नाग अश्विन ने कहा- 

    अभिनेताओं को एक साथ आना होगा। कुछ प्री-विजुअलाइज्ड सीक्वेंसेस और एक्शन सीक्वेंसेस काफी बड़े हैं। इसलिए इसमें कुछ समय लगेगा। मेरे पास कोई सटीक उत्तर नहीं है। सभी व्यस्त हैं। उम्मीद है अगले 2 या 3 सालों में ऐसा ही होगा।

    यह भी पढ़ें- सालार और कल्कि 2 के लिए Prabhas के पास नहीं है टाइम, अभी कितना और इंतजार करवाएंगे Raja Saab?

    Photo Credit - X

    कुछ समय पहले नाग अश्विन से एक इवेंट में पूछा गया था कि कल्कि में प्रभास का स्क्रीन टाइम बहुत कम था। तब डायरेक्टर ने आश्वासन दिया था कि पार्ट 2 में ऐसा नहीं होगा क्योंकि कहानी अश्वत्थामा (अमिताभ) और कर्ण (प्रभास) पर आधारित होगी। फिल्म में उनके किरदार के पास ज्यादा स्क्रीनटाइम होगा।

    कल्कि 2898 एडी की स्टार कास्ट

    साई फाई कल्कि मूवी फ्यूचरस्टिक कहानी पर आधारित है जो पौराणिक कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। पहली फिल्म में SUM-80 के अजन्मे बच्चे की रक्षा करने की कहानी दिखाई गई है जो कल्कि माना जा रहा है। फिल्म में अमिताभ, दीपिका, प्रभास और कमल हासन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

    यह भी पढ़ें- मैटरनिटी लीव के बाद इस फिल्म से कमबैक की तैयारी में Deepika Padukone? प्रभास के साथ आएंगी नजर

    comedy show banner