Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे पास भी आईडिया...' Christopher Nolan की Inception पर दिए बयान को लेकर ट्रोल हुए Kalki निर्देशक Nag Ashwin

    फिल्म निर्माता नाग अश्विन अपनी साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर काफी चर्चा में थे। इस फिल्म की कहानी को काफी ज्यादा पसंद किया गया लेकिन अब अपने एक लेटेस्ट बयान के बाद निर्देशक काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल निर्दशक ने बताया कि काफी समय पहले उनके दिमाग में भी इनसेप्शन जैसी कहानी बनाने को लेकर विचार आया था।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 17 Apr 2025 11:06 AM (IST)
    Hero Image
    फिल्म कल्कि में नजर आए नाग अश्विन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की इनसेप्शन (Inception) एक पॉपुलर फिल्म है जो हमेशा पॉप संस्कृति की दुनिया में छाई रहेगी। कुछ समय पहले अभिनेता गोविंदा अपने इस बयान पर काफी ट्रोल हुए थे कि हालीवुड फिल्म अवतार के निर्देशक जेम्स कैमरून ने पहले यह फिल्म उन्हें आफर की थी। अब कुछ इसी तरह फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) के निर्देशक नाग अश्विन (Nag Ashwin) को भी हालीवुड फिल्म इंसेप्शन (2010) को लेकर दिए बयान पर ट्रोल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसेप्शन जैसी कहनी लिखना चाहते थे अश्विन

    दरअसल, अश्विन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे मन में साल 2007 या 2008 में एक कहानी आई थी। वह बिल्कुल इंसेप्शन जैसी नहीं थी, लेकिन उसी के समान थी। मैं अपनी कहानी में स्मृतियों के बारे में लिख रहा था और वह फिल्म (इंसेप्शन) सपनों के बारे में थी। एक बार जब मैंने ट्रेलर देखा, तो मैं एक हफ़्ते तक उदास रहा। आप ओरिजनलेटी को कंट्रोल नहीं कर सकते, और इसके पीछे भागने का कोई मतलब नहीं है। ओरिजनल होने के बजाय प्रामाणिक होना महत्वपूर्ण है।” कुछ लोगों को अश्विन का यह बयान गोविंदा के अवतार वाले बयान जैसा लगा और उन्हें ट्रोल करने लगे।

    यह भी पढ़ें: Kalki डायरेक्‍टर नाग अश्विन से Alia Bhatt ने मिलाया हाथ, एक्‍ट्रेस की झोली में आया बड़ा प्रोजेक्‍ट

    लोगों ने उड़ाया मजाक

    एक यूजन ने एक्स पर उनके वीडियो के साथ लिखा,‘ठीक उसी तरह, जैसे गोविंदा अवतार की भूमिका निभाने वाले थे। हां जी ठीक है।’ एक अन्य ने लिखा, मैंने गोविंदा और कैमरून (जेम्स कैमरून) के बारे में तो पढ़ा था, लेकिन यह तो उससे भी एक कदम आगे है। अश्विन ने तो वरुण धवन को भी पीछे कर दिया, जो कहते हैं कि दिलवाले, इंसेप्शन से बेहतर फिल्म है।

    एक अन्य ने पूछा,“प्रभास डिकैप्रियो को हीरो लेगा क्या?” कुछ लोगों ने तो इस बारे में भी मीम्स बनाए कि इंसेप्शन का ट्रेलर देखने के बाद नाग ने कैसी प्रतिक्रिया दी होगी।

    कल्कि 2898 एडी के निर्माता हैं अश्विन

    नाग ने साल 2015 में नानी, विजय देवरकोंडा और मालविका नायर अभिनीत फिल्म येवडे सुब्रमण्यम के साथ निर्देशक के रूप में शुरुआत की थी। यह फिल्म सफल रही और 2018 में, उन्होंने कीर्ति सुरेश के साथ सावित्री की बायोपिक महानति (Mahanati) बनाई। यह एक बड़ी हिट थी। इसके बाद उन्होंने 2024 में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन अभिनीत साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी बनाई। इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। इसी के साथ यह सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई।

    यह भी पढ़ें: 'जब आप किसी एक्टर को बुरा किरदार दोगे तो', Prabhas को लेकर बदल गए Arshad Warsi के सुर