Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोट कर लो दिन-तारीख! जानिए कब रिलीज होगी Prabhas और दीपिका पादुकोण की Kalki 2898 AD

    Kalki 2898 AD New Release Date साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुचर्चित फिल्म कल्कि 2989 एडी को लेकर सुर्खियां इस समय काफी तेज है। आज इस माइथोलॉजिक साइंस फिक्शन फिल्म को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट होने वाली थी और फिल्म की नई रिलीज डेट के रूप में हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sat, 27 Apr 2024 05:57 PM (IST)
    Hero Image
    कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट का एलान (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर नाग अश्विन आने वाले समय में माइथोलॉजिकल एंड साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) लेकर आ रहे हैं। लंबे वक्त से प्रभास (Prabhas) स्टारर इस मूवी को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। आज मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर एक बड़ी घोषणा करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दे दी है और अब हो भी गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये अनाउंसमेंट कल्कि की नई रिलीज डेट की रूप में आई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रभास की ये बहुचर्चित फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    कल्कि 2898 एडी की नई रिलीज डेट का एलान

    शनिवार को कल्कि के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर कल्कि 2898 एडी का एक लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया और बड़ी अनाउंसमेंट को लेकर अपडेट दिया था। तय समयानुसार अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट रिवील कर दी गई है। ऐसे में अब प्रभास की ये फिल्म 27 जून 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

    इस जानकारी के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए काफी बढ़ गई है और हर कोई अब कल्कि की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। मालूम हो कि कल्कि 2898 एडी को पहले 9 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाना था, लेकिन फिल्म के कुछ टेक्निकल काम को लेकर इसे बदला गया। 

    कल्कि में अमिताभ बच्चन का अनोखा किरदार

    अभी कुछ दिन पहले ही कल्कि 2898 एडी का एक लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें फिल्म में अमिताभ बच्चन की भूमिका के बारे में जानकारकी दी गई। कल्कि में बिग बी अश्वत्थामा का किरदार अदा करने वाले हैं, जो देखने पर काफी धमाकेदार लग रहा है। 

    ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रभास के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन इस फिल्म के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते दिखेंगे। बिग बी और प्रभास के अलावा इस मूवी में दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी मौजूद हैं। 

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की डूबती कश्ती का सहारा बनेगा साउथ सिनेमा, बॉक्स ऑफिस पर इन मूवीज से फिर होगी नोटों की बारिश