Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीप रेड्डी वांगा को पसंद आया Kalki 2898 AD का ट्रेलर, बताया- Prabhas-दीपिका की मूवी का देखेंगे कौन-सा शो

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 09:09 AM (IST)

    इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक कल्कि 2898 एडी कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में आने वाली है। हर कोई इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले अब इसके मेकर्स ने फिर एक बार लोगों को खास तोहफा दिया हैं। उन्होंने इस मूवी का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया है जो संदीप रेड्डी वांगा को काफी पसंद आया।

    Hero Image
    डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का काफी बज देखने को मिल रहा है। ये मूवी कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में मेकर्स भी दर्शकों के बीच लगातार कभी टीजर, तो कभी ट्रेलर जारी कर एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। सिर्फ ऑडियंस ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स ने भी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की। अब इस लिस्ट में संदीप रेड्डी वांगा का नाम भी शामिल हो गया है। संदीप ने बताया कि उन्होंने इसका ट्रेलर कितनी बार देखा।

    यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Trailer 2: रिलीज से पहले मेकर्स ने दिया एक और बड़ा सरप्राइज, खुशी से झूम उठेंगे प्रभास के फैंस

    कल्कि 2898 एडी के दीवाने हुए संदीप

    प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स इसके प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। कुछ दिनों पहले उन्होंने मुंबई में इसके लिए प्री रिलीज इवेंट रखा और फिर इसका दूसरा ट्रेलर भी शेयर किया दिया। ऐसे में वो धमाकेदार ट्रेलर देखने के बाद 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी उसके दीवाने हो गए और खुद को उसकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए।

    डायरेक्टर ने इतनी बार देखा ट्रेलर

    संदीप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने फिल्म का तेलुगु ट्रेलर शेयर किया और लिखा कि शानदार ट्रेलर। मैंने इसे तीन बार देखा है। यह निश्चित रूप से एक बहुत ही नई दुनिया और एक बहुत ही नया अनुभव है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो पक्का। नाग अश्विन यह पार्टी का समय है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की कास्ट को इसमें टैग भी किया।

    कब रिलीज होगी मूवी

    यह साइंस फिक्शन मूवी है, जिसमें अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में इसके ट्रेलर की शुरुआत भी उन्हीं से होती है, जिसमें देखने को मिलता है कि वह दीपिका पादुकोण और उनके बच्चे की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए नजर आते हैं। वहीं, प्रभास के साथ भी उनका फाइट सीक्वेंस दिखाया गया है। बता दें कि यह मूवी 27 जून को रिलीज होने वाली है।

    यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap की बेटी आलिया को नहीं पसंद 'एनिमल', Ranbir Kapoor की मूवी के लिए रखती हैं ये नजरिया