Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan ने अयोध्या के बाद अब अलीबाग में खरीदी प्रॉपर्टी, करोड़ों में है कीमत

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 07:16 PM (IST)

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म में वह अश्वत्थामा का किरदार निभाने वाले हैं। अब बिग बी को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने हाल ही में मुंबई के पास अलीबाग में प्रॉपर्टी खरीदी है। बिग बी की इस प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में हैं।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन ने खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन इस फिल्म का टीजर जारी करते हुए उनके किरदार से पर्दा उठा दिया गया था। प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म में वह अश्वत्थामा के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। अब बिग बी को लेकर एक और खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सपनों की नगरी मुंबई के करीब अलीबाग में प्रॉपर्टी खरीदी है। बता दें कि बिग बी से पहले भी कई स्टार्स की अलीबाग में प्रॉपर्टी है।

    यह भी पढ़ें: याद है ये बच्चा! 'छोटा अमिताभ' बन खूब कमाई शोहरत, एक्टिंग को अचानक कहा अलविदा, जानें- अब कहां है मास्टर बिट्टू?

    अमिताभ बच्चन ने खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी?

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने मुंबई के पास अलीबाग में 10 करोड़ में 10,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी है। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने राम नगरी अयोध्या में भी 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन खरीदी थी। फिलहाल अमिताभ बच्चन मुंबई में अपने जलसा बंगले में रहते हैं। इसके अलावा उनका दूसरा बंगला प्रतीक्षा उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन को तोहफे में दे दिया है।

    इन सितारों की भी है अलीबाग में प्रॉपर्टी

    अलीबाग बॉलीवुड अभिनेताओं की पसंदीदा जगह में से एक है और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस शानदार जगह पर प्रॉपर्टी खरीद रखी है। अमिताभ बच्चन से पहले दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा ने भी वहां इन्वेस्टमेंट किया है। यही नहीं शाह रुख खान का फार्म हाउस भी अलीबाग में मौजूद है।

    अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट

    अमिताभ बच्चन जल्द साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी के साथ दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में वह अश्वत्थामा की भूमिका निभाएंगे। यह मूवी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: रिलीज से पहले ही अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा बन मचाया शोर, इस एक किरदार के लिए वसूली इतनी मोटी फीस