Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalank Teaser: अब तक इतने करोड़ बार देखी जा चुकी है कलंक की झलक

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 17 Mar 2019 10:08 AM (IST)

    Kalank Teaser करण जौहर के पिता यश जौहर ने लगभग 15 साल पहले इस फिल्म की परिकल्पना की थी जिसे अब जाकर करन जौहर फिल्म का रूप दे रहे हैं।

    Kalank Teaser: अब तक इतने करोड़ बार देखी जा चुकी है कलंक की झलक

    मुंबई। संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, अलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म कलंक का पिछले दिनों टीज़र जारी कर दिया गया है l ये एक पीरियड ड्रामा है और सबसे बड़ा आकर्षण संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का साथ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म का टीज़र 12 मार्च को रिलीज़ किया गया था और 72 घंटे में  इसे 31786358 बार यू-ट्यूब पर देखा जा चुका है l फिल्म की जारी की गई तस्वीरें भी ख़ूब वायरल हुई हैं l 

    यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी। महावीर जयंती और गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण ऐसा किया गया है l बता दें कि करण जौहर के पिता यश जौहर ने लगभग 15 साल पहले इस फिल्म की परिकल्पना की थी, जिसे अब जाकर करन जौहर फिल्म का रूप दे रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक बर्मन ने किया है l

    कलंक की कहानी 1945 के आसपास की है l इस दौरान अपने सम्मान और रुतबे के लिए जंग भी हुई और अमर प्रेम भी l ये कलंक उसी प्यार और अहंकार के जलते दीये की उजली कहानी हैl 

    फिल्म की कहानी राजा-रजवाड़ों और उनकी रियासतों की है l करण जौहर ने उसे भव्यता का जामा पहनाया है l उनकी कहानी में हमेशा प्यार होता है और वो यहां भी है लेकिन रिश्तों के कांफिक्ट्स भी हैं l 'कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं जिन्हें निभाना नहीं झुकाना पडा है ', जैसे डायलॉग आपको फिल्म की कहानी समझने में आसान बना सकते हैं - 

    फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त 20 वर्षों के बाद एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैंl उनके साथ सितारों की इस भीड़ में कियारा आडवाणी और कुणाल खेमू भी हैं l

    इस फिल्म में कौन क्या बना है –

    संजय दत्त – बलराज चौधरी

    माधुरी दीक्षित – बहार बेगम

    वरुण धवन –ज़फर

    अलिया भट्ट – रूप

    आदित्य रॉय कपूर- देव चौधरी

    सोनाक्षी सिन्हा - सत्य चौधरी 

    फिल्म के कियारा आडवाणी और कृति सनोन का स्पेशल आइटम डांस भी होगा l

    comedy show banner
    comedy show banner