Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर दिन मिस करूंगी...' चाचा देब मुखर्जी को याद कर भावुक हुईं काजोल, इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 09:17 PM (IST)

    अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन 14 मार्च को होली के दिन हुआ। इसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स के बीच मातम का माहौल फैल गया और स्टार्स होली पार्टी छोड़कर आयान के घर पहुंचे। काजोल को अपने सगे चाचा के अचानक दुनिया को अलविदा कह जाने का काफी दुख है। इसका अंदाजा उनकी इमोशनल पोस्ट से लगाया जा सकता है।

    Hero Image
    देब मुखर्जी के निधन से भावुक हुईं काजोल (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। फिल्मी दुनिया से जुड़े सभी पॉपुलर सितारे उन्हें पोस्ट कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं, लेकिन अपने सगे चाचा के निधन से अभिनेत्री काजोल टूट चुकी हैं। देब मुखर्जी के निधन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिससे चाचा के साथ उनकी मजबूत बॉन्डिंग का भी अंदाजा लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बी टाउन एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने अपने चाचा के निधन पर दुख जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने देब मुखर्जी के साथ पोज दिया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने एक भावुक नोट लिखा है, जिसे पढ़कर किसी की भी आंखें नम हो सकती हैं।

    काजोल ने चाचा के लिए लिखा इमोशनल नोट

    बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'यह एक परंपरा थी कि हम हर दुर्गा पूजा पर साथ में तस्वीरें खिंचवाते थे, जिस समय हम अच्छे से तैयार होते और खुश दिखते। मैं अभी उनके बिना इस दुनिया में रहने की आदत डालने की कोशिश कर रही हूं। वह सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक थे, जिन्हें मैंने जाना। आप शांति से रहें। आपको हमेशा प्यार दिया जाएगा और याद किए जाएंगे। मैं हर दिन आपको मेरी जिंदगी में मिस करूंगी।' 

    एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं। ज्यादातर लोग काजोल के चाचा की आत्मा की शांति की दुआएं करते नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- होली की खुशियों के बीच मुखर्जी परिवार में पसरा सन्नाटा, अयान के पिता Deb Mukherjee का निधन

    View this post on Instagram

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

    देब मुखर्जी का फिल्मी परिवार से था खास संबंध

    देब मुखर्जी के बारे में बता दें कि उनका जन्म एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार में हुआ था। उनकी माता सतीदेवी, जो अशोक कुमार, अनुप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं। वहीं, जॉय मुखर्जी और श्यामू मुखर्जी उनके भाई थे।

    उनकी वैवाहिक जिंदगी की बार करें, तो उन्होंने दो शादियां की थीं। पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता है, जो डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की पत्नी हैं, और दूसरी शादी से उनके बेटे अयान मुखर्जी हैं।

    Photo Credit- Instagram

    60 के दशक में की थी करियर की शुरुआत

    देब मुखर्जी के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 1960 में छोटे किरदारों के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की पॉपुलर फिल्में 'जो जीता वही सिकंदर' और 'किंग अंकल' में सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाया। बता दें कि उन्हें आखिरी बार ऑनस्क्रीन 2009 की फिल्म कमीने में एक कैमियो रोल में देखा गया था।

    ये भी पढ़ें- Maa Release Date: 'नरक यहां है...', खौफनाक मंजर से जूझने को तैयार Kajol, हॉरर मूवी 'मां' इस दिन होगी रिलीज