Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 Years of Dushman: 'दुश्मन' के सेट पर काजोल को इस एक्टर ने खूब था डराया, 25 साल बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

    25 Years of Dushman काजोल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। यह उनकी फिल्म च्वाइसेज ही हैं जिसकी वजह से आज सफलता के ऊंचे मुकाम पर हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें दो दशक से भी ज्यादा का समय पूरा हो चुका है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 29 May 2023 11:03 PM (IST)
    Hero Image
    Actress Kajol Film Dushman Completes 25 Years

    नई दिल्ली, जेएनएन। 25 Years of Dushman: काजोल फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस मानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में 'बाजीगर' से लेकर 'फना' तक कई बेहतरीन मूवी में काम किया है। अक्सर लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आने वालीं काजोल ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में कुछ ऐसी फिल्में भी की थीं, जो आगे चलकर उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुईं। इन्हीं में से एक फिल्म थी 1998 में रिलीज हुई 'दुश्मन।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे हुए 'दुश्मन' के 25 साल

    काजोल ने अब तक जो भी फिल्में की हैं, वह सभी उनके करियर की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिहाज से बहुत खास रही हैं। इसी में से एक फिल्म रही है 'दुश्मन', जिसकी रिलीज को आज 25 साल पूरे हो गए। इस मौके पर एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर दिलचस्प नोट शेयर किया।

    सबसे डरावनी फिल्म

    काजोल ने इस फिल्म को अपने करियर की सबसे डरावनी फिल्म बताया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'दुश्मन मेरे करियर की सबसे डरावनी मूवी है, जिसके लिए मैंने कभी हां कहा। आशुतोष राणा ने स्क्रीन पर मुझे बहुत डराया था, और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सबको भी डराया होगा। मैं पूजा भट्ट और तनुजा चंद्रा को थैंक्स बोलती हूं कि इस अनकंफर्टेबल टॉपिक को उन्होंने मेरे लिए कंफर्टेबल बनाया। यह फिल्म आज भी देखने में अन्कंफर्टेबल है।‌‌

    p>

    View this post on Instagram

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

    क्या है 'दुश्मन' की कहानी?

    फिल्म दुश्मन का प्रोडक्शन पूजा भट्ट और मुकेश भट्ट ने किया था। यह हॉलीवुड फिल्म 'आई फॉर एन आई' का रीमेक थी। काजोल ने इस फिल्म में जुड़वा बहन-नैना और सोनिया का रोल किया था। वहीं, आशुतोष राणा ने सीरियल किलर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में संजय दत्त भी थे, जिन्होंने नेत्रहीन सैनिक का रोल प्ले किया था।

    जानें फिल्म से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

    • 'दुश्मन' में सैनिक का रोल पहले आमिर खान और शाहरुख खान को ऑफर किया गया था। लेकिन दोनों के रोल रिजेक्ट करने के बाद मेजर सूरज सिंह का ऑफर संजय दत्त को मिला।
    • काजोल के न होने के कारण माना घोष शेट्टी ने उनके कैरेक्टर की डबिंग पूरी की थी।
    • फिल्म में यौन उत्पीड़न का सीन है जिसे काजोल ने करने से मना कर दिया था। बाद में बॉडी डबल की मदद से यह सीन फिल्माया गया था।
    • यह संजय दत्त के करियर की पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने नेत्रहीन शख्स का रोल प्ले किया था।
    • आशुतोष राणा को इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले करने से पहचान मिली थी। उन्हें 1999 में फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।