Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kabir Singh में अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी Amruta Fadnavis की आवाज में गाना

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Aug 2019 09:38 PM (IST)

    Kabir Singh में Shahid Kapoor और Kiara Advani की अहम भूमिका हैl

    Kabir Singh में अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी Amruta Fadnavis की आवाज में गाना

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का सुपरहिट गाना ‘तेरा बन जाऊंगा’ अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की आवाज में रिकॉर्ड किया जाएगाl पहले यह गाना तुलसी कुमार और अखिल सचदेवा की आवाज में रिकॉर्ड किया गया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि अब इस गाने का फीमेल वर्जन रिकॉर्ड किया गया हैl जिसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की आवाज में रिकॉर्ड किया गया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Love that makes your heart skip a beat... #TeriBanJaungi out now! Link bit.ly/TeriBanJaungi-AmrutaFadnavis @sachdevaakhilnasha #ShaktiHasija @bharatgoelmusic @kumaarofficial #BhushanKumar @tseries.official @tseriesfilms ..music instruments partner @instrurentals_in

    A post shared by Amruta Fadnavis (@amruta.fadnavis) on

    फिल्म कबीर सिंह का यह गाना लोगों को बहुत पसंद आया थाl इस बारे में बताते हुए अमृता फडणवीस ने कहा, ‘जब उन्होंने मुझे कबीर सिंह का गाना गाने के लिए कहा तो मैंने तुरंत तेरा बन जाऊंगा का चयन कियाl यह मेरा पसंदीदा गाना हैl वह लोग इस फिल्म के इस गाने का फीमेल वर्जन चाहते थेl अब गाने का टाइटल तेरी बन जाऊंगी हो गया हैl मुझे इस गाने का संगीत पसंद है और जिस प्रकार तुलसी कुमार ने गाया है वह भी शानदार हैl’

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    One month of #KabirSingh! Overwhelmed and delighted ♥️🤩 Book tickets: Link In Bio! @shahidkapoor @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @tseries.official @cine1studios @kabirsinghmovie

    A post shared by Kabir Singh (@kabirsinghmovie) on

    फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार व्यापार किया हैl इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका हैl इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैंl बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 275 करोड़ से अधिक का व्यापार कर लिया हैl यह फिल्म दक्षिण भारत की फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी में बनी रीमेक थीl

    यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant Wedding: मेरा पति अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की कंपनी में करता है काम

    शाहिद कपूर की भूमिका विजय देवरकोंडा की भूमिका अर्जुन रेड्डी की नकल थीl जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया थाl वहीं इस फिल्म में कियारा आडवाणी की भूमिका भी लोगों को बहुत पसंद आई थीl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप