Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार कमाई के बावजूद Kabir Singh के खिलाफ क्यों भड़के हुए हैं लोग, ये हैं वजह

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 03:01 PM (IST)

    Kabir Singh की शानदार कमाई के बाद भी इस फिल्म में कुछ ऐसा है जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। जिसके खिलाफ लोगों में गुस्सा है और लोग सोशल मीडिया पर फिल्म क ...और पढ़ें

    Hero Image
    दमदार कमाई के बावजूद Kabir Singh के खिलाफ क्यों भड़के हुए हैं लोग, ये हैं वजह

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह इस वक्त पर्दे फर धमाल मचाए हुए है। फिल्म ने अब तक 134.42 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है उससे उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस हफ्ते के अंत तक 200 करोड़ का बिजनेस कर लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर सिंह की शानदार कमाई के बाद भी इस फिल्म में कुछ ऐसा है जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। जिसके खिलाफ लोगों में गुस्सा है और लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, फिल्म को लेकर लोगों की राय दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ वो हैं जो फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कुछ वो हैं जिन्हें फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। लेकिन इस फिल्म में ऐसा क्या है जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। वो हम आपको बताते हैं :

    कबीर सिंह का पागलपन :
    कुछ लोगों को कबीर सिंह का एग्रेसिव और एडीट्यूड वाला नेचर काफी पसंद आ रहा है तो कुछ लोग इसे पागलपन करार दे रहे हैं। लोगों को कहना है कि प्रीति के प्यार में पागल शाहिद कपूर को बहुत ज्यादा एग्रेसिव दिखाया गया है। इतना की वो प्रीति के साथ ही बदतमीजी करने लगता है और उसपर हाथ उठा देता है।

    कबीर सिंह की पजेसिवनेस :
    फिल्म में कबीर सिंह को पहली ही नजर में प्रीति से प्यार हो जाता है और वो ये ऐलान कर देता है कि प्रीति उसकी बंदी है। बिना ये जाने कि क्या प्रीति भी कबीर को पसंद करती है या नहीं। लोगों को कबीर की यही बात पसंद नहीं आ रही है। कबीर को फिल्म में इतना पजेसिव दिखाया है कि एक दुप्पट्टा तक सरकने पर वो उसे टोक देता है। लोगों का कहना है कि फिल्म में कबीर का ऐसा रोल है जो लड़की की मर्जी बिना जाने उसे अपना घोषित कर देता है।

    ‘कबीर’ नशे का आदि डॉक्टर :
    फिल्म में कबीर को एक बेहतरीन सर्जन दिखाया है जो कॉलेज का बेस्ट स्टूडेंट होता है। लेकिन एक डॉक्टर होने के बावजूद वो हर वक्त नशे में डूबा रहता है। यहां तक ही अपने हर ऑपरेशन से पहले वो नशा करता है और नशे में ही ऑपरेशन करता है। डॉक्टरी के पेशे को इस तरह से बदमान होता हुआ देखकर भी लोगों को इस फिल्म पर गुस्सा आ रहा है।
    ये भी पढ़ें : Kabir Singh ही नहीं, इन 5 फिल्मों में भी अपने एंक्टिंग से पसीने छुड़ा चुके हैं Shahid Kapoor
    वैसे आपको बता दें कि कबीर सिंह को लेकर बॉलीवुड भी बंटा हुआ है। जहां कई एक्टर डायरेक्टर फिल्म का तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वैसे ही सोना मोहापात्रा, शोभा डे जैसी नामी हस्तियों ने फिल्म का विरोध किया है।ये भी पढ़ें : Kabir Singh Box Office Collection Day 7: Shahid Kapoor और Kiara Advani का दर्शकों पर चला जादू