Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kabir Singh ही नहीं, इन 5 फिल्मों में भी अपने एंक्टिंग से पसीने छुड़ा चुके हैं Shahid Kapoor

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 01:27 PM (IST)

    भले कबीर सिंह शाहिद की सबसे शानदार कमाई वाली फिल्म हो लेकिन इससे पहले वह कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। आइए शाहिद के ऐसे की कुछ शा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kabir Singh ही नहीं, इन 5 फिल्मों में भी अपने एंक्टिंग से पसीने छुड़ा चुके हैं Shahid Kapoor

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shahid Kapoor की फिल्म कबीर सिंह पहले हफ्ते में ही 130 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। भले ही यह शाहिद की सबसे शानदार कमाई वाली फिल्म हो लेकिन इससे पहले वह कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। आइए शाहिद के ऐसे की कुछ शानदार अभिनय पर नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाह (2006)
    यह एक पारिवारिक लड़की पूनम और प्रेम की अरेंज मैरिज की कहानी है। पूनम के परिवार वालों ने प्रेम से उसका रिश्ता तय किया होता है। पर एक हादसा होता है। फिर दोनों की प्रेम कहानी वक्त की कसौटी पर परखी जाती है। इस फिल्म में शाहिद का अभिनय एक अलग ही लेवल का है। कबीर सिंह के बाद यह शाहिद की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है। फिल्म में शाहिद काफी मासूम लगे हैं।

    हैदर (2014)
    इस फिल्म में शाहिद ने एक कश्मीरी युवक का किरदार निभाया है, जिसके पिता लापता हो जाते हैं। पता चलता है कि युवक के चाचा ने ही न सिर्फ उसके पिता को गायब कराया है, बल्कि उसकी मां से भी उसका अफेयर है। इस दर्दनाक फिल्म के अंत में वह युवक भी मारा जाता है। शाहिद का किरदार पर्दे पर रोंगटे खड़े कर देता है।

    उड़ता पंजाब (2016)
    ड्रग एडिक्ट पॉप स्टार। शाहिद का यह किरदार हिंसा और नशे में कुछ हद तक कबीर सिंह के करीब नजर आता है। करीना कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म में भी शाहिद की एक्टिंग देखने लायक है। उन्हें देखकर मजा आता है।

    जब वी मेट (2007)
    अपने पारिवारिक जीवन से परेशान बिजनेस मैन और एक मदमस्त पंजाबी लड़की की प्रेम कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म में शाहिद की एक्टिग और डांस दोनों शानदार हैं।

    कमीने (2009)
    शाहिद के डबल रोल वाली इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी हैं। ड्रग, भ्रष्ट राजनीति और हिंसा से भरी इस फिल्म में शाहिद का एक किरदार सीधा सादा है तो दूसरा कमीना है। कुछ-कुछ कबीर सिंह जैसा।