Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kabir Singh Box Office Collection Day 7: Shahid Kapoor की फिल्म 150 करोड़ के इतना करीब

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jun 2019 08:31 AM (IST)

    Kabir Singh Box Office Collection Day 7 Shahid Kapoor की फिल्म 21 जून को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग हासिल की थी।

    Kabir Singh Box Office Collection Day 7: Shahid Kapoor की फिल्म 150 करोड़ के इतना करीब

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kabir Singh Box Office Collection Day 7: शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। शाहिद के करियर की अभी तक की बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म यही है। खास बात यह है कि वीकेंड के अलावा फिल्म को वीक डेज में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो चौंकाने वाले है। पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली कबीर सिंह का वीक डेज में भी अच्छा कलेक्शन रहा है और कमाई का ग्राफ कम नहीं हुआ है। सातवें दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। अगर कमाई का ग्राफ ऐसा ही रहा तो फिल्म जल्द 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म कबीर सिंह अच्छी रफतार से आगे बढ़ रही है। सातवें दिन भी फिल्म की अच्छी कमाई हुई है और फिल्म ने 13.61 करोड़ और अपनी कुल कमाई में जोड़ लिए हैं। इस प्रकार कुल कलेक्शन का आंकड़ा अब 134.42 करोड़ को पार कर गया है। लग रहा है कि फिल्म इतिहास बना सकती है क्योंकि फिल्म का पहला सप्ताह शानदार रहा है। इससे पहले बुधवार मतलब छठे दिन फिल्म की कमाई 15.91 करोड़ रुपये रही। 

    फिल्म 21 जून को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग हासिल की थी। दूसरे दिन शनिवार को 22.71 करोड़ रुपये, तीसरे दिन रविवार को 27.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस प्रकार ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 70.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसके बाद चौथे दिन सोमवार को 17.54 करोड़ रुपये, पांचवें दिन मंगलवार को 16.5 करोड़ रुपये की कमाई मिली, जिससे फिल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए कुल कलेक्शन 104.90 हासिल कर लिया था। छठे दिन फिल्म की कमाई 15.91 करोड़ रुपये रही थी। 

    यह भी पढ़ें: Kabir Singh Box Office Collection Day 6: Shahid Kapoor की फिल्म है Blockbuster, इतनी हुई कमाई