Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kabir Singh Box Office Collection Day 6: Shahid Kapoor की फिल्म है Blockbuster

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 01:01 PM (IST)

    Kabir Singh Box Office Collection Day 6 Kabir Singh भारत में 3123 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। ओवरसीज की बात करें तो 493 स्क्रीन इस फिल्म को मिली हैं।

    Kabir Singh Box Office Collection Day 6: Shahid Kapoor की फिल्म है Blockbuster

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kabir Singh Box Office Collection Day 6: शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वीकेंड ही नहीं, बल्कि वीक डेज में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म थिएटर्स तक दर्शकों को लाने में सफल हो रही है। पांचवें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस फिल्म का छठे दिन भी कलेक्शन अच्छा रहा है। बुधवार को फिल्म की कमाई 15.91 करोड़ रुपये रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्‍म संदीप वांगा के निर्देशन में बनी है। पहले दिन से कमाई का जो ग्राफ रहा है, वह वीक डेज में भी अच्छा चल रहा है और फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है। अगर बात करें छठे दिन यानी 26 जून की तो फिल्म ने 15.91 करोड़ रुपये और जोड़ लिए हैं। कुल कलेक्शन अब 120.81 करोड़ रुपये हो चुका है। इससे पहले फिल्म 21 जून को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग हासिल की थी। दूसरे दिन शनिवार को 22.71 करोड़ रुपये, तीसरे दिन रविवार को 27.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस प्रकार ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 70.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसके बाद चौथे दिन सोमवार को 17.54 करोड़ रुपये, पांचवें दिन मंगलवार को 16.5 करोड़ रुपये की कमाई मिली, जिससे फिल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए कुल कलेक्शन 104.90 हासिल कर लिया था। अब छठे दिन भी फिल्म की कमाई अच्छी बताई जा रही है। 

    शाहिद कपूर के करियर की बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म कबीर सिंह है। इस फिल्म में अभिनेत्री कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है। फिल्म जिस तरह से वीक डेज में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस फिल्म की बंपर कमाई हो सकती है। कबीर सिंह 2017 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की हिंदी रीमेक है। बताते चलें कि शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए हैं।

    यह भी पढ़ें: Kabir Singh Box Office Collection Day 7: Shahid Kapoor और Kiara Advani का दर्शकों पर चला जादू