Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kabir Singh Box Office Collection Day 2: नहीं पड़ा भारत-अफगानिस्तान मैच का प्रभाव, कमाए इतने करोड़

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jun 2019 10:04 AM (IST)

    Kabir Singh Box Office Collection Day 2 पहले दिन Shahid Kapoor और Kiara Advani की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20.21 करोड़ का बिजनेस किया थाl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kabir Singh Box Office Collection Day 2: नहीं पड़ा भारत-अफगानिस्तान मैच का प्रभाव, कमाए इतने करोड़

    नई दिल्ली, जेएनएनl Kabir Singh Box Office Collection Day 2, Shahid Kapoor और Kiara Advani की फिल्म Kabir Singh को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार ओपनिंग मिलने के बाद अब इस फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.71 करोड़ रुपए का व्यापार किया हैl इस फिल्म को दर्शकों बहुत पसंद कर रहे हैंl इस फिल्म की कमाई पर भारत और अफगानिस्तान के मैच का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा हैंl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KabirSingh is unstoppable and unshakeable... Continues its heroic run on Day 2... Scores big numbers, despite #INDvAFG #CWC19 cricket match... Eyes ₹ 70 cr [+/-] weekend... Fantastic trending PAN India... Fri 20.21 cr, Sat 22.71 cr. Total: ₹ 42.92 cr. India biz.

    पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20.21 करोड़ का बिजनेस किया थाl शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली थीl इस फिल्म को दर्शकों के अलावा फिल्म समीक्षक भी पसंद कर रहे हैंl अब इस बात के अनुमान लगाए जा रहे है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार कर सकती हैl

    इसके पीछे कारण यह है कि फिल्म को समीक्षकों के अलावा दर्शक भी पसंद कर रहे है और इसके चलते ‘Word Of Mouth’ का लाभ भी इस फिल्म को मिल सकता हैl गौरतलब है कि कबीर सिंह भारत में कुल 3123 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। वहीं विदेश में फिल्म को 493 स्क्रीन मिले हैं। कुल 3616 स्क्रीन में इस फिल्म को रिलीज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: बिहारी भाषा में Sunny Leone ने पूछा हाल-चाल, आपने दिया जवाब? Video Viral

    यह फिल्म Salman Khan और Katrina Kaif स्टारर फिल्म Bharat को तगड़ा कॉम्पीटिशन दे सकती हैंl इसके चलते सलमान खान की फिल्म पर आगे की कमाई पर असर पड़ सकता हैंl इस वर्ष ओपनिंग के मामले में शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह चौथे पायदान पर आ गई है। इस मामले में सलमान खान की भारत 42.30 करोड़ की ओपनिंग के साथ सबसे ऊपर है। इसके बाद फिल्म कलंक 21.60 करोड़, फिल्म केसरी 21.06 और फिर कबीर सिंह 20.21 करोड़ हैंl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप