Kabir Singh में जुनूनी इश्क करने के बाद अब ‘Bahubali’ Prabhas के साथ Kiara Advani करेंगी आइटम सांग?
Kabir Singh की अभिनेत्री Kiara Advani से चर्चा खबरों की माने तो फिल्म Saaho के निर्माता कर रहे हैंl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म Kabir Singh में Shahid Kapoor के साथ जुनूनी इश्क करने के बाद अब खबरों की माने तो फिल्म अभिनेत्री Kiara Advani ‘Bahubali’ फिल्म के अभिनेता Prabhas के साथ फिल्म ‘Saaho’ में एक आइटम नंबर करती नजर आ सकती हैंl हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई हैंl
View this post on Instagram
गौरतलब है कि फिल्मों में आइटम नंबर होने के बाद फिल्मों का प्रचार करना सरल हो जाता हैl इसके चलते फिल्म साहो की टीम फिल्म में आइटम नंबर करने के लिए एक खूबसूरत चेहरे की तलाश कर रहे हैंl पहले आ रही खबरों के अनुसार इसके लिए पहले फिल्म RX 100 की एक्ट्रेस Payal Rajput के नाम की चर्चा थी लेकिन उन्होंने बाद में इन खबरों को गलत करार दियाl अब आ रही खबरों की माने तो फिल्म साहो के निर्माता फिल्म अभिनेत्री Kiara Advani और Rashmika Mandanna से चर्चा कर रहे हैंl
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar ने दिया Shah Rukh Khan को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का सुझाव, SRK ने ऐसे किया रिएक्ट
फिल्म साहो के माध्यम से प्रभास के साथ पहली बार काम करती नजर आएंगी Shraddha Kapoorl यह उनका टॉलीवुड में डेब्यू होगाl खबरों की माने तो Kiara Advani ने प्रभास के साथ काम करने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी हैं और वह सुपरस्टार प्रभास के साथ डांस करती नजर आ सकती हैंl
View this post on Instagram
अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब दोनों एक साथ काम करेंगेl फिल्म साहो 15 अगस्त को रिलीज होनेवाली हैंl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।