Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के सुसाइड के बाद तबाह हो गए थे कबीर बेदी, हाथ से फिसला काम, बोले- 'सड़कों पर आ...'

    Updated: Sat, 24 May 2025 09:49 AM (IST)

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi) के लिए 90 दशक का दौर बहुत कठिन रहा है। उन्होंने अपने बेटे सिद्धार्थ बेदी को हमेशा के लिए खो दिया था और इसने उन्हें इमोशनली नहीं बल्कि फाइनेंशली भी तोड़ दिया था। हाल ही में कबीर ने उस फेज के बारे में बात की है।

    Hero Image
    बेटे के निधन के बाद बुरी तरह टूट गए थे कबीर बेदी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने उस बुरे फेज के बारे में बात की है, जब वह पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों तरफ से बुरी तरह टूट गए थे। उनके बेटे सिद्धार्थ बेदी (Siddharth Bedi) ने मात्र 26 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था और इस चीज ने उन्हें अंदर से हिलाकर रख दिया था। अब उन्होंने उस फेज के बारे में बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात 1997 की है, जब कबीर बेदी और उनकी पहली पत्नी प्रतीमा के बेटे सिद्धार्थ बेदी में आत्महत्या कर ली थी। वह लंबे समय से स्किजोफ्रेनिया (मानसिक बीमारी) से जूझ रहे थे। बेटे के निधन के बाद कबीर बेदी पर बहुत असर पड़ा था और इसने उन्हें तबाह कर दिया था।

    बेटे की मौत पर कबीर बेदी का छलका दर्द

    बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कबीर बेदी ने उस फेज के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं तबाह हो गया था। सिर्फ फाइनेंशली नहीं बल्कि इमोशनली भी क्योंकि यह उस समय आया जब मेरे सारे फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट्स मेरे खिलाफ हो गए थे। जब मैंने लाभ उठाया, तो सब खत्म हो गया।"

    यह भी पढ़ें- Kabir Bedi Birthday: 'जेम्स बॉन्ड' से पंगा लेने वाले इकलौते भारतीय एक्टर, इस इटैलियन टीवी शो से मचाई थी धूम

    कबीर बेदी के हाथ से चले गए थे अवसर

    कबीर बेदी ने आगे कहा, "उस समय मेरे बेटे का भी निधन हो गया, इसलिए 1990 के दशक के आखिर में यह इतना कठिन दौर था कि मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रहा हूं। मैं ऑडिशन के लिए जाता था और समझ नहीं पाता था कि मैं क्या कह रहा हूं। मैंने काम, अवसर खो दिए और स्थिति बस बदतर होती चली गई।"

    फाइनेंशली वीक हो गए थे कबीर बेदी

    एक फेज के बाद कबीर बेदी को एहसास हुआ कि उन्हें अब अपने ट्रैक पर लौटना चाहिए। इस बारे में उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि अब मुझे कुछ करना पड़ेगा, क्योंकि ऐसा ही चलता रहा तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा, सड़कों पर आ जाऊंगा मैं।" इसके बाद अभिनेता ने फिर से फिल्मों में अपना करियर शुरू किया। मालूम हो कि कबीर बेदी ने हिंदी सिनेमा के अलावा हॉलीवुड, ब्रिटिश सिनेमा और कई यूरोपियन देशों में भी काम किया है। 

    यह भी पढ़ें- इटली के 'द ऑर्डर ऑफ मेरिट' से सम्मानित हुए Kabir Bedi, PM मोदी-मेलोनी के हैशटैग 'मेलोडी' को लेकर कही ये बात