'शादी में भी रहना था लेकिन अफेयर भी करने थे...' Kabir Bedi ने बताया प्रतिमा से क्यों की थी ओपन मैरिज
कबीर बेदी की पहली शादी डांसर प्रतिमा बेदी से साल 1969 में हुई थी। प्रतिमा और कबीर के दो बच्चे बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ हैं। अब शादी के इतने साल बाद कबीर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया और बताया कि वो और प्रतिमा अलग क्यों हुए। इसके बाद कबीर बेदी का नाम एक्टेस परवीन बाबी से भी जुड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में नाम कमाने वाले कबीर बेदी के कई नाम कई किस्से हैं। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने कच्चे धागे, खून भरी मांग और मैं हूं ना जैसी फिल्मों में काम कर पॉपुलैरिटी कमाई। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं।
4 शादियां कर चुके हैं कबीर बेदी
कबीर बेदी ने कुल 4 शादियां की थीं। उनकी पहली शादी ओडिसी नृत्यांगना प्रतिमा बेदी के साथ हुई थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं। डिजिटल कमेंटरी के साथ एक बातचीत में कबीर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बच्चों,पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी की को-पेरेंटिंग करने का फैसला किया और अपनी शादी को ओपन मैरिज का नाम दिया।
यह भी पढ़ें: Kabir Bedi Birthday: 'जेम्स बॉन्ड' से पंगा लेने वाले इकलौते भारतीय एक्टर, इस इटैलियन टीवी शो से मचाई थी धूम
कबीर ने कहा कि आज प्रतिमा के साथ शादी टूटने का उन्हें बहुत पछतावा है। कबीर ने कहा कि उस समय हम अपने बच्चों के लिए साथ थे और हमने ओपन मैरिज का ऑप्शन इसलिए चुना ताकि अगर किसी को अफेयर करना हो तो वो कर सके।
क्यों अलग हुए कबीर और प्रतिमा?
कबीर ने आगे कहा कि यह व्यवस्था चल नहीं पाई और ऐसा करना हमारे लिए मुश्किल होता जा रहा था। अंत में हमें अलग होना पड़ा। अलग होने के बावजूद,कबीर और प्रतिमा बच्चों की को-पेरेंटिंग करते रहे। अमेरिका में रहते हुए, उन्होंने सुनिश्चित किया कि स्कूल की छुट्टियों के दौरान उनके बच्चे उनसे मिलने आएं। उन्होंने प्रतिमा को आर्थिक रूप से समर्थन देना जारी रखें। कबीर ने कहा कि उन्होंने और प्रतिमा ने तलाक के बाद भी अपनी दोस्ती बनाए रखने का प्रयास किया।
उन्होंने साझा किया, "हम चाहते थे कि हमारे बच्चे यह देखें कि भले ही हम शादीशुदा नहीं रह सकते, लेकिन माता-पिता के रूप में हम हमेशा उनके लिए मौजूद रहेंगे।"
परवीन बॉबी संग जुड़ चुका है नाम
बता दें कि कबीर बेदी की बेटी पूजा भी एक एक्ट्रेस हैं और उन्होंने आमिर खान के साथ जो जीता वही सिकंदर फिल्म में काम किया है। प्रतिमा से शादी टूटने के बाद एक्टर का नाम परवीन बाबी के साथ जुड़ा। इसके बाद कबीर ने सुजन हम्फ्रीज, निक्की बेदी और परवीन दुसांज से भी शादी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।