Kaantha Teaser: दुलकर सलमान पीरियड फिल्म में दिखाएंगे गोल्डन सिनेमा की झलक, बर्थडे पर फैंस को दिया डबल सरप्राइज
दुलकर सलमान ने अपने बर्थडे पर डबल धमाका कर दिया है। अपने निर्देशन में बनी फिल्म लोका का टीजर रिलीज करने के बाद दुलकर ने अब अपनी फिल्म कांथा का टीजर भी रिलीज कर दिया है जो 1950 के दशक की मद्रास में फैली क्रिएटीव फ्रीडम की लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुलकर सलमान स्टारर अपकमिंग पीरियड ड्रामा कांथा का टीजर रिलीज हो गया है। उन्होंने अपने बर्थडे पर फैंस को डबल सरप्राइज देते हुए खुश कर दिया। सेल्वामणि सेल्वराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1950 के दशक के मद्रास की पुरानी यादों को ताजा करती है। इसे दुलकर की वेलफेयर फिल्म्स और राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
क्या है टीजर में
'कांथा' अहंकार, प्रेम और क्रिएटीव फ्रीडम की लड़ाई के विषयों पर आधारित है, जो दो लीड कलाकारों के बीच टकराव को दर्शाती है। कहानी एक दिग्गज निर्देशक अय्या और चंद्रन के साथ उनकी बिगड़ी दोस्ती पर है, एक ऐसे सितारे की जिसे उन्होंने फिल्म उद्योग में उभरने में मदद की थी। कहानी तब मोड़ लेती है जब चंद्रन अपनी छवि को दर्शाने के लिए एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म जिसका नाम शांथा था को बदलकर कांथा कर देते हैं।
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Review: पौराणिक कथाओं का शानदार चित्रण, विष्णु भगवान के 10 में से चौथे अवतार की कहानी
एक अलग सिनेमैटिक एक्सपीरियंस
टीजर 'कांथा' की संघर्ष भरी दुनिया की एक झलक पेश करता है। दुलकर सलमान के साथ, फिल्म में राणा दग्गुबाती, भाग्यश्री बोरसे और समुथिरकानी भी हैं। इसकी शुरुआत फिल्म की टीम द्वारा एक डरावने सीन की शूटिंग की तैयारी से होती है, जिसमें समुथिरकानी और दुलकर के किरदारों के बीच एक गहरे अतीत का खुलासा होता है, जो एक अहंकार की लड़ाई में सा नजर आता है। जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है, तनाव साफ दिखाई देता है, जो दर्शकों को इमोशनल और क्रिएटीविटी के बीच उथल-पुथल फील करवाता है।
दुलकर सलमान ने चंद्रन का किरदार बेहद गंभीरता से निभाया है वहीं समुथिरकानी ने एक दिग्गज फिल्म निर्माता के रूप में दमदार अभिनय किया है। कलाकारों की केमिस्ट्री और कहानी एक बेहतरीन सिनैमेटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है।
कब रिलीज होगी फिल्म
दुलकर सलमान की यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है वहीं दर्शक भी दुलकर सलमान की इस फिल्मका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।