Malvika Raaj: के3जी की 'छोटी पू' बनी मां , मालविका राज ने नन्ही परी का किया स्वागत
Malvika Raaj Welcomes Baby Girl कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली मालविका राज ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने एक बेटी का अपनी जिंदगी में स्वागत किया। मालविका राज और उनके पति प्रणव बग्गा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के साथ अपनी बेटी के स्वागत की अनाउंसमेंट की और फैंस के साथ ये खुशी शेयर की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मालविका राज बग्गा और उनके पति प्रणव बग्गा ने अपने पहले बच्चे के रूप में एक नन्ही परी का स्वागत किया है। उन्होंने इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके लिए उन्हें फैंस और इंडस्ट्री से खूब बधाईयां मिल रही हैं। 'कभी खुशी कभी गम' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर करके यह खुशखबरी शेयर की और अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। करण जौहर की 'K3G' में करीना कपूर के किरदार का बचपन वाला पार्ट निभाने वाली एक्ट्रेस ने 23 अगस्त को अपनी बेटी को जन्म दिया।
मालविका ने नन्हीं परी का किया स्वागत
अपनी बच्ची के आगमन की खुशखबरी की अनाउंसमेंट करते हुए मालविका और प्रणव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने गुब्बारों वाला एक प्यारा गुलाबी रंग का पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा था, 'गुलाबी धनुष, नन्हे पैर की उंगलियां और उमड़ता प्यार। इस दुनिया में आपका स्वागत है, बच्ची। 23.08.2025। मालविका और प्रणव'। कैप्शन में नए माता-पिता ने लिखा, 'हमारे दिलों से लेकर हमारी बाहों तक, हमारी बच्ची आ गई है बेबीगर्ल हमारी दुनिया बेबी बग्गा'।
यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के नए बंगले का Inside Video आया सामने, क्लासी इंटीरियर ने खींचा ध्यान
इंडस्ट्री से मिल रही बधाईयां
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते ही, इस कपल को बधाईयों का तांता लग गया। मालविका राज ने 29 नवंबर, 2023 को अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में बिजनेसमैन प्रणव बग्गा से गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की। शादी से पहले, यह कपल दस साल तक रिलेशनशिप में रहा था। एक्ट्रेस ने इसी साल मई में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की और अपने फोटोशूट की कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे कस्टमाइज्ड 'मॉम' और 'डैड' कैप पहने हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने लिखा, 'आप + मैं = 3 हमारा छोटा रहस्य, बेबी ऑन द वे'। हाल के हफ्तों में उन्होंने अपने बेबी शॉवर और मैटरनिटी फोटोशूट की कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं।
मालविका राज बग्गा एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्हें 2001 की बॉलीवुड फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पूजा (पू) की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। उनके पिता बॉबी राज एक फिल्म मेकर हैं औऱ उनकी मां रीना राज भी एक फिल्म मेकर हैं।
मालविका ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की और बाद में मॉडलिंग और एक्टिंग में कदम रखा। उन्होंने तेलुगु फिल्म 'जयदेव' (2017) में लीड एक्ट्रेस के रूप में शुरूआत की और हिंदी एक्शन फिल्म 'स्क्वाड' (2021) में काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।