Junior X Review: किरीती ने डेब्यू परफॉर्मेंस से लूटी तारीफें, जेनेलिया-श्रीलाला ने बिखेरा जादू, दर्शकों को यहां खली कमी
किरीटी रेड्डी की पहली फिल्म जूनियर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे शुरुआत में पॉजीटिव रिएक्शन मिल रहे हैं खासकर फिल्म के कलाकारों के डांस और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए। हालांकि कुछ दर्शकों ने इसमें खामियां भी निकालीं। तो आइए जानते हैं दर्शकों को फिल्म कैसी लगी और ओवरऑल फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किरीती रेड्डी का मोस्ट अवेटेड डेब्यू आखिरकार हो ही गया, उनकी फिल्म 'जूनियर' आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। श्रीलीला और जेनेलिया डिसूजा स्टारर इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने देखकर अपने रिव्यू दिए हैं। जैसे-जैसे दर्शक सिनेमाघरों में उमड़े, शुरुआती प्रतिक्रियाएं किरिटी की पहली फिल्म के लिए काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स दिखाती हैं। चलिए देखते हैं दर्शकों को फिल्म की कहानी कैसी लगी और जूनियर को लेकर दर्शको की क्या राय है।
किरीती रेड्डी को मिल रही तारीफें
एक नए कलाकार के रूप में किरीती को दर्शकों ने पसंद किया है। उनके डांस और स्क्रीन प्रेजेंस की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। एक फैन ने एक्स पर लिखा, नए कलाकार के रूप में किरीती एक शो स्टॉपर हैं, मैं उनके डांस और एक्टिंग का फैन हो गया हूं। ये परफॉर्मेंस देखकर कहा जा सकता है कि उनका फ्यूचर ब्राइट है।
#Kireeti as a debutant is a showstopper! His electrifying dance moves lit up the screen with unmatched energy & grace. His precision in fight sequences were thrilling & the ease in his acting is absolutely captivating. With this stellar start he has a bright future🙌👏👌#Junior pic.twitter.com/R1KXgm3IZh
— Dhruv Sekhar (@directordhruv) July 17, 2025
Junior Movie Review ...
Junior movie Average movie 1st off ok regular 1st off and 2nd off emotional 2nd off Dsp music is good Kireeti acting good So happy to see Genelia garuni Mali choodam it's Decent movie #Junior #JuniorReview #Genelia #Sreeleela #Kireeti #Dsp pic.twitter.com/K4TEwH8BAf
— Tharun Tej Musical Audios🎧💥 (@TejaTeja47057) July 18, 2025
यह भी पढ़ें- Special Ops Season 2: दूसरे सीजन में भी हिम्मत दिखा पाए Kay Kay Menon? OTT पर आते ही दर्शकों ने किया रिव्यू
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जूनियर कॉमेडी, एक्शन और इमोशन का अच्छा तालमेल है, किरीती, श्रीलीला, जेनेलिया कमाल के लग रहे हैं वहीं इसके गाने और बीजीएम शानदार है'. एक और ट्वीट में लिखा गया, 'जूनियर मूवी रिव्यू ... जूनियर मूवी एवरेज फिल्म है, डीएसपी का म्यूजिक संगीत अच्छा है। किरीती का डेब्यू परफॉर्मेंस कमाल का है,जेनेलिया को देखकर बहुत खुशी हुई। यह एक अच्छी फिल्म है'। एक अन्य ने साझा किया, 'किरीती ने अच्छा परफॉर्म किया है, एक बढ़िया फिल्म जिसे देखा जा सकता है'।
#Junior A perfect commercial entertainer with blend of comedy, Action & Emotion@KireetiOfficial Outstanding@geneliad Solid@sreeleela14 Decent@ThisIsDSP Songs & BGM Terrific
🎦 is Top notch & Production values are mind blowing#Kireeti #Sreeleela #Genelia #DSP pic.twitter.com/O1Pv3R0ay9
— Kondapaturi Bhanu Teja (@BhanuTeja91221) July 18, 2025
एक अन्य दर्शक ने लिखा, 'जूनियर - किरीती का ब्लॉकबस्टर डेब्यू देखें, उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है और डांस स्कील भी कमाल की है। यह एक अच्छी डेब्यू फिल्म है जिसमें डांस, मनोरंजन, ड्रामा सबकुछ भरपूर है'।
Good movie with great production values. Acting and dancing kummesedu.
Viral vayari on screen🔥🔥🔥🔥
Good Debut film for kireeti.#Junior
— Hemanth (@Hemanth_1453) July 18, 2025
#Junior Movie Review
One of the worst movies with a weak script
No engaging scenes to hold the audience attention
Skip this movie, save your money
However Sreeleela, #Kireeti steal the show with their fiery performance in #ViralVayyari
True #JrNTR fan#Sreeleela #Sandalwood pic.twitter.com/XPdZzi1qrE
— satya krishna (@satyakrish9999) July 18, 2025
कहां लगी दर्शकों को कमी
किरीती ने अपने आत्मविश्वास और डांस मूव्स से दर्शकों को प्रभावित किया है, लेकिन कुछ दर्शकों को लगा कि कहानी में नयापन नहीं है। कहानी और उसका ट्रीटमेंट पुराना लगता है। इंटरवल ब्लॉक को छोड़कर, कहानी कहने के मामले में कुछ भी अलग नहीं है। 'जूनियर' में श्रीलीला और जेनेलिया ने अपनी परफॉर्मेंस से जादू बिखेरा है।नेटिजन्स का मानना है कि श्रीलीला हमेशा की तरह एनर्जेटिक लगी है,उनके डांस नंबर्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा। वहीं, सालों बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी कर रही जेनेलिया डिसूजा ने एक प्रभावशाली और इमोशनल परफॉर्मेंस दी।
राधाकृष्ण रेड्डी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वी. रविचंद्रन, राव रमेश और अन्य भी अहम रोल में थे। फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara X Review: अहान पांडे की तो निकल पड़ी! मॉर्निंग शो में थिएटर्स फुल, दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।