Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Junior X Review: किरीती ने डेब्यू परफॉर्मेंस से लूटी तारीफें, जेनेलिया-श्रीलाला ने बिखेरा जादू, दर्शकों को यहां खली कमी

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:32 PM (IST)

    किरीटी रेड्डी की पहली फिल्म जूनियर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे शुरुआत में पॉजीटिव रिएक्शन मिल रहे हैं खासकर फिल्म के कलाकारों के डांस और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए। हालांकि कुछ दर्शकों ने इसमें खामियां भी निकालीं। तो आइए जानते हैं दर्शकों को फिल्म कैसी लगी और ओवरऑल फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    Hero Image
    'जूनियर' से किरीती रेड्डी ने डेब्यू किया है

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किरीती रेड्डी का मोस्ट अवेटेड डेब्यू आखिरकार हो ही गया, उनकी फिल्म 'जूनियर' आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। श्रीलीला और जेनेलिया डिसूजा स्टारर इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने देखकर अपने रिव्यू दिए हैं। जैसे-जैसे दर्शक सिनेमाघरों में उमड़े, शुरुआती प्रतिक्रियाएं किरिटी की पहली फिल्म के लिए काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स दिखाती हैं। चलिए देखते हैं दर्शकों को फिल्म की कहानी कैसी लगी और जूनियर को लेकर दर्शको की क्या राय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरीती रेड्डी को मिल रही तारीफें

    एक नए कलाकार के रूप में किरीती को दर्शकों ने पसंद किया है। उनके डांस और स्क्रीन प्रेजेंस की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। एक फैन ने एक्स पर लिखा, नए कलाकार के रूप में किरीती एक शो स्टॉपर हैं, मैं उनके डांस और एक्टिंग का फैन हो गया हूं। ये परफॉर्मेंस देखकर कहा जा सकता है कि उनका फ्यूचर ब्राइट है।

    यह भी पढ़ें- Special Ops Season 2: दूसरे सीजन में भी हिम्मत दिखा पाए Kay Kay Menon? OTT पर आते ही दर्शकों ने किया रिव्यू

    एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जूनियर कॉमेडी, एक्शन और इमोशन का अच्छा तालमेल है, किरीती, श्रीलीला, जेनेलिया कमाल के लग रहे हैं वहीं इसके गाने और बीजीएम शानदार है'. एक और ट्वीट में लिखा गया, 'जूनियर मूवी रिव्यू ... जूनियर मूवी एवरेज फिल्म है, डीएसपी का म्यूजिक संगीत अच्छा है। किरीती का डेब्यू परफॉर्मेंस कमाल का है,जेनेलिया को देखकर बहुत खुशी हुई। यह एक अच्छी फिल्म है'। एक अन्य ने साझा किया, 'किरीती ने अच्छा परफॉर्म किया है, एक बढ़िया फिल्म जिसे देखा जा सकता है'।

    एक अन्य दर्शक ने लिखा, 'जूनियर - किरीती का ब्लॉकबस्टर डेब्यू देखें, उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है और डांस स्कील भी कमाल की है। यह एक अच्छी डेब्यू फिल्म है जिसमें डांस, मनोरंजन, ड्रामा सबकुछ भरपूर है'।

    कहां लगी दर्शकों को कमी

    किरीती ने अपने आत्मविश्वास और डांस मूव्स से दर्शकों को प्रभावित किया है, लेकिन कुछ दर्शकों को लगा कि कहानी में नयापन नहीं है। कहानी और उसका ट्रीटमेंट पुराना लगता है। इंटरवल ब्लॉक को छोड़कर, कहानी कहने के मामले में कुछ भी अलग नहीं है। 'जूनियर' में श्रीलीला और जेनेलिया ने अपनी परफॉर्मेंस से जादू बिखेरा है।नेटिजन्स का मानना है कि श्रीलीला हमेशा की तरह एनर्जेटिक लगी है,उनके डांस नंबर्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा। वहीं, सालों बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी कर रही जेनेलिया डिसूजा ने एक प्रभावशाली और इमोशनल परफॉर्मेंस दी।

    राधाकृष्ण रेड्डी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वी. रविचंद्रन, राव रमेश और अन्य भी अहम रोल में थे। फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara X Review: अहान पांडे की तो निकल पड़ी! मॉर्निंग शो में थिएटर्स फुल, दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?